Imran Khan Arrested Outside Islamabad High Court: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री सह पाकिस्तानी- तहरीक- ए इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान(Imran Khan) को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स ने हंसते हुए घसीटते हुए गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर कॉलर पकड़ के गाड़ी में बैठा रही है। वही इमरान खान को चारों तरफ से पाकिस्तानी रेंजर्स गिरे हुए नजर आ रही है। इमरान खान के गिरफ्तारी के बाद से ही पूरे पाकिस्तान में हिंसा फैल चुकी है शहर शहर इमरान खान के समर्थक और उनकी पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ता सरकारी भवन और सेना पर हमला कर रहे हैं। पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लगा दी गई है। यूं कहें कि पूरे पाकिस्तान में तनाव का माहौल है।
पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लागू
पाकिस्तान सरकार देश के हालात को देखते हुए तुरंत एक्शन में आई और पूरे देश में धारा 144 लगा दिया। इसके अलावा पूरे पाकिस्तान में मोबाइल और इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा हो रही है।
लाहौर में पाकिस्तानी रेंजर्स के ऊपर हमला
लाहौर में इमरान समर्थकों ने पाकिस्तान रेंजर्स पर हमला बोल दिया। इमरान खान के समर्थक सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे।इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया। जिसके बाद गुस्साए भीड़ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के ऊपर हमला बोल दिया। जिसमें कई पाकिस्तानी रेंजर्स के जवान घायल भी हो गए।
वही गुस्साई भीड़ ने पेशावर की रेडियो पाकिस्तान की भारत में आग लगा दी। वहीं पूरे पेशावर में इमरान ख़ान के समर्थक सड़कों को जाम कर आगजनी कर रहे है। पूरे पीटीआई के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ सड़क पर आ गए हैं। लोगों ने बदले की भावना से की गई कार्रवाई को लेकर सरकार की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं।
आर्मी मुख्यालय पर किया जम कर तोड़फोड़
वही रावलपिंडी में इमरान खान के समर्थकों का गुस्सा इतना हाई हो गया कि, पूरे शहर में तोड़फोड़ मचा दिया। प्रदर्शनकारी आर्मी मुख्यालय पर धावा बोलते हुए जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भी बरसाईं। प्रदर्शनकारी पूरे शहर में रैलियां निकाल रहे हैं।प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी सेना कमांडर के घर में भी घुस कर तोड़फोड़ मचाया कार्यकर्ता ने सेना कमांडर के घर के बाहर खान हाउस लिख दिया।