DK News India

Imran Khan Arrested: इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से इमरान खान को घसीटते ले गई पाकिस्तानी रेंजर्स, वीडियो आया सामने, PTI ने कहा- अपहरण हुआ है

20230509 18280720230509 182807


Imran Khan Arrested Outside Islamabad High Court: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री सह पाकिस्तानी- तहरीक- ए इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान(Imran Khan) को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स ने हंसते हुए घसीटते हुए गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर कॉलर पकड़ के गाड़ी में बैठा रही है। वही इमरान खान को चारों तरफ से पाकिस्तानी रेंजर्स गिरे हुए नजर आ रही है। इस दौरान इमरान खान के सुरक्षा में तैनात पाकिस्तानी जल सेना के कमांडो और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच हाथापाई भी होती रही।


गिरफ्तारी नहीं अपहरण कहिए
इमरान खान को इस कदर हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार करने को लेकर इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने इसे अपहरण करार दिया है। पीटीआई ने ट्वीट कर कहा, ‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया।’ पीटीआई ने यह भी दावा किया है कि गिरफ्तार किए जाने के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया जिससे वे घायल हो गए।


अदालत पर पाक रेंजर्स का कब्जा है- फवाद चौधरी
इमरान खान की गिरफ्तारी के वक्त हाई कोर्ट परिसर में अफरातफरी का आलम दिखा। जहां कई अन्य लोगों को भी चोट आने की खबर आ रही है। पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री और पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी(Fawad Chaudhary) ने कहा कि, ‘अदालत पर रेंजर्स का कब्जा है और वकीलों को यातनाएं दी जा रही है। उन्होंने आगे कहा, इमरान खान की कार को घेर लिया गया है।’


इमरान ख़ान को पीटा जा रहा है
वहीं PTI के एक और नेता ने आरोप लगाया है कि,पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा अदालत के अंदर से 70 वर्षीय इमरान ख़ान का अपहरण कर लिया गया।उन्होंने कहा कि, पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन का तत्काल आवाहन किया है। वहीं पार्टी के अन्य नेता ने ट्विटर वीडियो संदेश में कहा, वह इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं। खान साहब को पीट रहे हैं। उन्होंने साहब के साथ बहुत बुरा किया है।


इस्लामाबाद में लगाया गया धारा 144
इमरान खान के गिरफ्तारी के बाद से पूरे पाकिस्तान में उनकी पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ता आक्रोशित है। पीटीआई पूरे देश भर में प्रदर्शन करने का ऐलान कर चुकी है। वहीं उनके समर्थक काफी गुस्से में है। इन सब को देखते हुए इस्लामाबाद पुलिस ने तत्काल पूरे इस्लामाबाद में धारा 144 लगा दिया है। पुलिस ने लोगों को बताया है कि, किसी भी तरह के उपद्रव करने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version