DK News

Imran Khan Attack : इमरान खान पर जानलेवा हमले की बात झूट, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने किया दावा

fde6kgkk imran khan shot in leg ptifde6kgkk imran khan shot in leg pti

Imran Khan Attack : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दवा किया जा रहा है कि इमरान खान को गोली लगी ही नहीं थी। बता दें कि बीते दिन इमरान खान को जब गोली लगी तब इस हमले के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया। लाहौर के शौकत खानम अस्पताल से देश खो संबोधित करते हुए इमरान खान ने हमले को लेकर सीधी तौर पर तीन लोगों पर आरोप लगाया। इमरान ने कहा था कि पीएम शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ मेजर जनरल फैसल नासिर ने उनकी हत्या की साजिश रची थी।

इमरान खान के चोटिल होने की कहानी एक झूठ- गृह मंत्री

हालांकि अब पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया है कि इमरान को चार गोलियां नहीं लगी थी। उनके चोटिल होने की कहानी एक झूठ है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पीटीआई के लॉन्च मार्च पर हुए हमले की पुलिस जांच से पता चला है कि संदिग्ध नवीद नशे का आदी है और घटना के संबंध में उसके बयान संदिग्ध है। इमरान खान पर हमले की जांच को लेकर भी गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आरोपी पीटीआई कार्यकर्ता की मदद से गिरफ्तार किया गया था। उसका बयान गुजरात के थाने में दर्ज किया गया था, लेकिन इस मामले की प्राथमिकी अभी भी दर्ज नहीं की गई है। ये किस तरह की जांच है। जो प्राथमिकी दर्ज होने से पहले ही शुरू हो चुकी है।

गुजरात के डीपीओ गजनफर शाह ने गृहमंत्री को दिया जवाब

पाक गृहमंत्री के सवाल पर गुजरात जिले के डीपीओ गजनफर शाह ने कहा कि घटना के आसपास की सभी छतों की जांच के बाद हमें कोई गोली नहीं मिली , जिसकी वजह से कहा जा सके कि इसे कहां से दागा गया है। इस हमले में कुल 11 गोलियां चलाई गईं, जिनके खाली खोखे नीचे पाए गए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एफआईआर के लिए आवेदन भी प्राप्त नहीं हुआ था इसलिए केस दर्ज नहीं किया गया था

आरोपी का खुलासा

प्रमुख जांच एजेंसियों से पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया है कि पहले उसने मस्जिद की छत से पीटीआई अध्यक्ष पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन नमाज के कारण उसे वहां जाने नहीं दिया गया। आरोपी बाईपास रोड के रास्ते अपराध स्थल पर पहुंचा, जहां उसने मार्च में भाग लेने वाले लोगों को लाउडस्पीकर पर बजने वाले पार्टी के गाने को बंद करने को कहा

Exit mobile version