Imran Khan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। हाल ही में इमरान खान को गोली मारी जैसी घटना में घायल होना पड़ा। इमरान खान मरते-मरते बचे हैं, कि अब इमरान खान के सामने एक नई समस्या पैदा हो गई है। दरअसल पाकिस्तान टेलीविजन पर इमरान खान के लाइव भाषण प्रेस कॉन्फ्रेंस आदि पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।
PEMRA ने कवरेज पर बैन लगाने का लिया फैसला
पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने एक आदेश जारी किया है और इमरान की कवरेज पर बैन लगाने का फैसला लिया है। इसके पीछे कहा गया है कि उनके भाषण को प्रसारित करना लॉयन ऑर्डर को बिगाड़ने जैसा है। PEMRA ने कहा कि वह लोगों में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।
इमरान खान के पैरों में लगी थी गोली
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हाल ही में फायरिंग हुई थी उनके पैरों में गोली लगी थी जिसके बाद लाहौर के शौकत का नाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था इस फायरिंग में 9 लोगों के घायल होने की खबर थी दवाई एक शख्स की मौत हुई थी पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान पर गोलीबारी के विरोध में पाकिस्तान के छोटे-बड़े कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन भी देखे गए देश के कई शहरों में लेकर खूब विरोध देखा गया।
लॉन्ग मार्च को भी पाकिस्तानी मीडिया ने नही किया था कवर
बता दें कि घटना जिस वक्त हुई उस वक्त इमरान खान लॉन्ग मार्च पर थे इस प्रोग्राम को भी पाकिस्तानी मीडिया ने खबर नहीं किया था इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने टीवी चैनलों को इमरान खान की आजादी मार्च की लाइव कवरेज करने से रोक दिया था।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही इमरान खान ने लाहौर के लिबर्टी चौक से हकीकी आजादी लोंग मार्च शुरू किया था। यह मार्च इस्लामाबाद तक जाएगा। मार्च के दौरान उन पर हमला हो गया, हालांकि वजीराबाद में फायरिंग करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया आरोपी ने स्वीकार किया कि उसी ने इमरान खान पर फायरिंग की थी।