DK News

अलीगढ़ में व्यापारियों ने समाजवादी नेताओं को उलटे पैर किया वापस, लगाए योगी-मोदी के नारे

SAGAR 3SAGAR 3

यूपी की सियासी लड़ाई में रोज एक नया मोड़ आ रहा है. चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां पूरे दमखम और जोश के साथ चुनाव प्रचार में लगी है.चाहें बीजेपी के दिग्गज नेता हो चाहे सपा और कांग्रेस हो कोई भी पार्टी इस सियासी सरगर्मी में पीछे नहीं है. बता दें इस समय बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता यूपी चुनाव को फतह करने के लिए डेरा डाले हुए है. तो समाजवादी पार्टी भी डोर टू डोर कैम्पेन करने में पीछे नहीं है. समाजवादी पार्टी डोर टू डोर कैम्पेन के साथ ही बाजार-बाजार और घर-घर जाकर प्रचार कर रही है.

लेकिन अलीगढ़ में प्रचार के दौरान सपा समर्थकों के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें उल्टे पैर भागना पड़ा. जी हां. समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे कार्यकर्ताओं को व्यापारियों के विरोध का ऐसा सामना करना पड़ा कि वो वहां से उल्टे पैर भाग पड़े. अब जरा इन तस्वीरों पर गौर किजिए सर पर लाल टोपी और हाथ में लाल झंडे है और ये सभी कार्यकर्ता अखिलेश यादव का प्रचार कर रहे थे और अखिलेश यादव के नारे भी लगा रहे थे.

लेकिन तभी बाजार के व्यापारी अपनी दुकान से बाहर आए और योगी-मोदी के नारे लगाने लगे. ये जोश देखकर सपा समर्थक जरूर हैरान हो गए होंगे. क्योंकि वो अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगने आए थे. लेकिन यहां तो योगी और मोदी का भौकाल देखने को मिला. ये हालात सपा सहित तमाम विपक्षी दलों को हैरान करने वाली है. क्योंकि विपक्ष कह रहा था कि छोटे व्यापारी बीजेपी से बेहद नाराज है. लेकिन यहां का माहौल तो कुछ और ही है.  

Exit mobile version