Rohit Sharma Ruled Out: भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं. रोहित अंगूठे की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे अब रोहित शर्मा की जगह भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे.इसके अलावा भी टीम में बहुत कुछ बदलाव किया गया है. दो और खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं.
रोहित शर्मा की जगह अभिमन्यु ईश्वरण को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.इसके अलावा मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा भी टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह नवदीप सैनी और सौरव कुमार को टीम में शामिल किया गया है. शमी और जडेजा चोट के कारण बाहर हुए हैं.
बीसीसीआई ने दी जानकारी
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अभी तक अपने घुटने और कंधे की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.चयनकर्ताओं ने शमी और जडेजा के स्थान पर नवदीप सैनी और सौरव कुमार को शामिल किया है. चयन समिति ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी टेस्ट सीरीज के लिए शामिल किया है.रोहित शर्मा को लेकर बोर्ड ने कहा कि मेडिकल टीम उनके ऊपर निगरानी रखते हुए निर्णय लेगी फिलहाल हॉटेस्ट से बाहर है.
टेस्ट मैच की तारीख
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर को चटगांव में शुरू होगा. इसके अलावा टेस्ट मैच ढाका में खेला जाएगा.दूसरा मैच 22 दिसंबर से शुरू होना है.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत के टेस्ट टीम:
केएल राहुल ( कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान) विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, विकेटकीपर, केएस भरत (विकेटकीपर) रविचंद्रन अश्विन,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शरद ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव अभिमन्यु ईश्वरण, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट