DK News India

INDI Alliance: NDA में शामिल होंगे फारूक अब्दुल्ला, INDIA को दे सकते हैं धोखा

IMG 20240215 213657 jpgIMG 20240215 213657 jpg

Farukh Abdullah News: लोकसभा चुनाव से पहले ही I.N.D.I.A गठबंधन बिखरता जा रहा है।लगातार पार्टियां I.N.D.I.A. गठबंधन को छोड़ कर जा रही हैं।मतलब इंडी गठबंधन को एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं।ऐसे में इंडी अलायंस को छोड़ने वालों की फेहरिस्त दिन ब दिन लम्बी होती जा रही है।विपक्षी गठबंधन गुट I.N.D.I.A  को एक और बड़ा झटका देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने किनारा कर लिया है। फारूक अब्दुल्ला ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

NDA में शामिल हो सकते हैं फारूक
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी।फारूक अब्दुल्ला ने कहा I.N.D.I.A गठबंधन के साझेदारों के साथ सीट बंटवारा करने की बातचीत विफल हो गई है।इतना ही नहीं फारूक अब्दुल्ला ने यह भी संकेत दिया कि वह भविष्य में बीजेपी की अगुवाई वाले NDA में फिर से शामिल हो सकते हैं।


उमर अब्दुल्ला ने दी सफाई
लेकिन शाम होते-होते फारूक अब्दुल्ला बदल गए।अकेले चुनाव लड़ने का दावा करने वाले फारूक अब्दुल्ला के सामने ना जाने कौन सी मजबूरी आ गई कि अबदुल्ला साहेब पलट गए।अपने ही स्टेटमेंट से यू टर्न लेते हुए फारूख अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला कह रहे हैं कि वह इंडी गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेगे।गौरतलब है जब अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में थे।तब नेशनल कॉन्फ्रेंस एनडीए का हिस्सा थी।


पहले कई लोग कह चुके हैं बाय-बाय
इससे पहले आम आदमी पार्टी पंजाब में अकेले ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है।गौरतलब है कि बीते दिनों जनता दल यूनाइटेड भी इंडी गठबंधन से अलग हो गया था और नीतीश कुमार फिर से एनडीए के साथ गठबंधन में शामिल हो चुके हैं।वहीं आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी इंडी गठबंधन को छोड़कर NDA में शामिल हो गए हैं।ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस का इंडी गठबंधन से निकलना विपक्ष के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Exit mobile version