DK News

India Alliance: ‘ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन मुजाहिद्दीन और PFI में भी इंडिया है’, विपक्ष के गठबंधन पर पीएम मोदी का तंज

F13pkCNaMAAVgLC 1 scaledF13pkCNaMAAVgLC 1 scaled

PM Modi attack on India Alliance: मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में जारी गतिरोध के बीच आज भारतीय जनता पार्टी(BJP) संसदीय दल की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बीजेपी के सभी सांसद मौजूद रहे। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सांसदों को संबोधन करते हुए कांग्रेस सहित पूरे विपक्षी गठबंधन पर करारा हमला किया। वहीं मणिपुर मुद्दे पर को लेकर संसद की कार्यवाही बार-बार बाधित करने को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA पर भी तंज कसा। पीएम मोदी ने विपक्ष के INDIA को इंडियन मुजाहिद्दीन और ईस्ट इंडिया कंपनी से तुलना की।

‘इंडियन मुजाहिद्दीन और PFI में भी इंडिया है

पीएम मोदी ने कहा कि, इंडिया नाम लगाने से सब कुछ नहीं हो जाता है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन की तुलना इंडियन मुजाहिद्दीन, ईस्ट इंडिया कंपनी और पीएफआई जैसे प्रतिबंधित संस्था से की। उन्होंने कहा कि, ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में इंडिया नाम लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम में भी इंडिया है।

‘ऐसा दिशाहीन विपक्ष…………..’

अपने दलों के सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में विपक्ष को दिशाहीन तक बता दिया। उन्होंने कहा कि, ऐसा दिशाहीन विपक्ष तो उन्होंने आज तक नहीं देखा। संसदीय दल की मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि विपक्ष के व्यवहार से लगता है कि उसने लंबे समय तक विपक्ष में बने रहने का फैसला कर लिया है।

‘कांग्रेस को अंग्रेजों ने………’

बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन नेशनल कांग्रेस को अंग्रेजों ने बनाया था। इंडियन मुजाहिद्दीन की स्थापना आतंकवादियों ने की थी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठनों में भी इंडिया लगा है।

पीएम के आरोप पर राहुल गांधी ने दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्ष के ऊपर किए गए करारा प्रहार के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को जवाब दिया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मिस्टर मोदी, आप हमें जो चाहें बुला लें हम इंडिया हैं। हम मणिपुर के हालात ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम मणिपुर के हर व्यक्ति के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में इंडिया के आइडिया का दोबारा निर्माण करेंगे।”

Exit mobile version