DK News

IND VS PAK T20 World Cup: छोटी दीवाली के मौके पर भारत को हासिल हुई बड़ी जीत, भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने

images 95images 95

IND VS PAK T20 World Cup: छोटी दीवाली के मौके पर भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की है। T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 160 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया ।भारतीय टीम की जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही है कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली। इस जीत के बाद देशभर में खुशी का माहौल है। टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई का सिलसिला शुरू हो चुका है।

भारत की जीत से दिवाली की खुशी हुई ट्रिपल

छोटी दीवाली पर भारतीय टीम ने ऐसा समा बांधा है कि दिवाली के त्योहार की खुशियां डबल से ट्रिपल हो गई है। भारत की जीत के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे वर्ल्ड कप ही इंडिया जीत चुकी है।

बता दें कि भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नवाज इस ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या को चलता भी कर दिया, लेकिन अगली 5 लीगल बॉल पर जो हुआ वह इतिहास बन गया। नवाज ने आखिरी ओवर में एक नो बॉल भी डाली, जो छक्के के लिए गई थी। इसी नो बॉल ने भारत की जीत आसान कर दी।

मेलबॉर्न में विराट कोहली के बल्ले का चला जादू

बता दें कि टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट जल्दी गिर गए थे। इसके बाद सूर्य कुमार और अक्षर पटेल भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिससे भारत का स्कोर 4 विकेट पर 31 रन हो गया। फिर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच हुई 113 रनों की शतकीय साझेदारी ने भारत को मैच जिताने में मदद की। कोहली ने अपनी पारी में छह चौके और 4 छक्के लगाए।हार्दिक पांड्या ने 40 रनों की पारी खेली।

हर्षदीप कौर और हार्दिक पांड्या का कमाल

इससे पहले भारतीय बॉलर ने शानदार खेल दिखाया जिसके चलते पाकिस्तान 159 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए पोलिंग में काफी असरदार साबित हुए। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट लिए। पाकिस्तानी टीम के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों का योगदान दिया, वहीं अहमद ने 34 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली। खास बात यह है कि आखिरी तीन ओवर में पाकिस्तान टीम ने 34 रन जोड़े जिसमें वह सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच पाई।

Exit mobile version