India -Maldives Controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो और लक्षद्वीप के बीच को लेकर मालदीव और भारत के बीच शुरू हुए विवाद अब राजनयिक स्तर तक पहुंच गया है। मालदीव की राजधानी माले में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त को मालदीव के विदेश मंत्रालय ने समन भेजा है। बता दें कि कल भारत ने भी नई दिल्ली में मौजूद मालदीव के राजदूत को तलब किया था। भारत के तरफ़ से लिए गए एक्शन के कुछ ही घंटे बाद मालदीव का रिएक्शन देखने को मिला है।
सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
मालदीव में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर मालदीव सरकार द्वारा भेजे गए समन की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, ‘उच्चायुक्त मुनु महावर ने महामहिम के साथ पूर्व-निर्धारित बैठक की। डॉ. अली नसीर मोहम्मद, एमओएफए, मालदीव में बड़े पैमाने पर राजदूत, आज द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।’
जानिए क्या है मामला
पीएम मोदी हाल ही में लक्षद्वीप का दौरा किया था। लक्ष्यद्वीप दौरे के दौरान पीएम मोदी वहां के बीच पर गए थे। जहां उन्होंने कई फोटो क्लिक करवाया। ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। लोग फोटो में दिख रहे लोकेशन को देख कर कहने लगे कि लक्षद्वीप तो खूबसूरती में मालदीव को भी पीछे छोड़ रही है।इस तरह के कमेंट से पूरा सोशल मीडिया में छा गया । लोग एक दुसरे को मालदीव की जगह लक्षद्वीप जाने की सलाह देने लगे। ये सब देख मालदीव के मंत्री भड़क गए और पीएम मोदी और भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने लगे।