World Cup India vs Afghanistan: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी पारी के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के के मदद से 131 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 273 रनों के लक्ष्य को बेहद आसानी से सिर्फ 35 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिए। भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
रोहित और ईशान ने की शतकीय साझेदारी
273 रनों के लक्ष्य को पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 11.5 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए। वहीं दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 112 गेंदों में 156 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा क्रिच पर आते ही धमाकेदार शॉर्ट लगाना शुरू कर दिया था। वहीं रोहित शर्मा ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
विराट कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी
इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने टीम को जीत की दल्लीज पर लेकर पहुंचाया। विराट कोहली ने नाबाद 55 और अय्यर ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली। कोहली ने इस पारी के दौरान 6 चौके लगाए जबकि अय्यर ने 1 चौके और एक छक्के के मदद से 25 रन बनाए। वहीं इस दौरान अफगानिस्तान के गेंदबाज बेबस नजर आए। सिर्फ राशिद खान को 2 विकेट मिला।
रोहित शर्मा ने कई बनाए कई रिकॉर्ड
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए साथ ही भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले खिलाड़ी का भी ताज अपने नाम किया।