DK News

India vs Australia: दूसरे टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की बढ़ी मुश्किल, बीच सीरीज में घर लौटे कप्तान पैटकमिंस

20230220 11330620230220 113306


Border Gavaskar Trophy: भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया(Australia) के कप्तान पैटकमिंस(Pat Cummins) ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं निजी कारणों का हवाला देते हुए कमिंस ने स्वदेश लौटने का फैसला लिया है भारत दौरे पर आई कंगारू टीम को लगातार दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा मेहमान टीम ने दोनों टेस्ट में 3 दिन के अंदर ही सरेंडर कर दिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी(Border Gavaskar Trophy) के तहत जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।


तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ संभाल सकते हैं कप्तानी
29 वर्षीय पेट कमिंस यदि तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत नहीं लौटते हैं तब इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ(Steve Smith) संभाल सकते हैं। दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। मौजूदा सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट मैच में बतौर गेंदबाज कमिंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। कमिंस ने नागपुर दिल्ली टेस्ट में मिलाकर कुल 3 विकेट झटके।


पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर मिचल स्विप्सन अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए थे। स्विप्सन की जगह ऑस्ट्रेलिया के टीम में क्वींसलैंड के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन  को जगह मिली थी। स्विप्सन के तीसरे टेस्ट के से पहले ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड से जुड़ने की उम्मीद है।


भारतीए गेंदबाज की तारीफ़ की थी
दूसरा टेस्ट हारने के बाद पेट कमिंस भारतीय गेंदबाजों की जमकर सराहना की थी। उन्होंने कहा कि फिरोज शाह कोटला ग्राउंड पर बैटिंग आसान नहीं थी। लेकिन कुछ खिलाड़ी अपने लक्ष्य से भटक गए। कमिंस ने माना कि स्वीप शॉट का जो तरीका ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने अपनाया वह उन्हें ले डूबा क्योंकि कंगारू बैटर इसके लिए नहीं जाने जाते हैं।

Exit mobile version