DK News India

India vs England: भारत ने पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड को पारी को 64 रनों से हराया, इस जीत के साथ 4-1 से सीरीज अपने नाम किया

IMG 20240309 150747 jpgIMG 20240309 150747 jpg

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए आखिरी मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर से इंग्लैंड को हरा दिया। भारत में परी और 64 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया। पहले बैटिंग और फिर बोलिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया ने यह मुकाबला 3 दिन पूरा होने से पहले ही अपने मैच अपनी झोली में डाल ली। भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रनों पर ऑल आउट किया। फिर अपनी पहली इनिंग में 477 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसको पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 195 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इस वजह से टीम इंडिया ने यह मैच एक परी और 64 रनों से जीत लिया।


अश्विन ने लिया 9 विकेट
टीम इंडिया इस सीरीज पर पहले से ही 3-1 से कब्जा कर चुकी थी। अब आखिरी मुकाबले में भी उसने शानदार जीत दर्ज की है। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 9 विकेट आर अश्विन ने लिए। उन्होंने पहली बारी में चार जबकि दूसरी इनिंग में 5 शिकार किया। यह उनका करियर का 100वां मैच था। उन्होंने अपने 100 वें मैच में रिकॉर्ड बना दिया।


भारत ने इस तरह इंग्लैंड को 4-1 से हराया
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया।टीम इंडिया पांच टेस्ट सीरीज में तीन एक से आगे है थी पहला मुकाबला इंडिया ने 28 रनों से जीता। वहीं दूसरा टेस्ट भारत ने 106 से जीता। तीसरा टेस्ट में भारत ने रिकॉर्ड 434 रनों से मैच अपने नाम किया। वहीं चौथा टेस्ट पांच विकेट से जीता था। अब पांचवा मुकाबला पारी और 64 रनों से जीता।

Exit mobile version