World Cup India vs England: वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत का सिक्सर लगा दिया है। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया है। इस लो स्कोरिंग मैच में भारत ने इंग्लैंड की टीम को महज 129 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके साथ ही इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिसिला जारी रखा। टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 229 रन ही बना सकी। कम स्कोर होने के बावजूद भी इंग्लैंड की टीम इस स्कोर को चेस नहीं कर पाई।
गेंदबाजों ने किया जोरदार प्रदर्शन
भले ही इस मैच में भारत की बल्लेबाजी ठीक नहीं रही हो। इंडियन टीम 50 ओवर में केवल 229 रन ही बना पाई हो लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। भारत के लिए मोहमद शमी ने 4 जबकि बुमराह ने 3 विकेट लिए वहीं कुलदीप यादव और जडेजा को 11 विकेट मिला। पूरे मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। भारत ये मैच गेंदबाजों के दम पर अपने नाम किया। और अंक तालिका में पहले स्थान को बरकरार रखा।
अमित शाह ने टीम इंडिया को दी बधाई
वहीं भारत के इस जीत पर गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया कि, “आज के विश्व कप मैच में इंग्लैंड के विरुद्ध जीत के लिए हमारी क्रिकेट टीम को बधाई। राष्ट्र आपकी सामूहिक भावना से प्रसन्न है। @Jaspritbumrah93, @MdShami11, और @ImRo45 ने शानदार जीत हासिल करते हुए यादगार भव्यता के साथ अपनी क्रिकेट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।विश्व चैंपियन बनने की आपकी यात्रा के लिए मेरी शुभकामनाएं।”