India vs Pakistan Asia Cup Match:एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। अब यह मुकाबला कल (11 सितंबर 2023) को खेला जाएगा। बता दें कि, यह मैच जहां से रद्द किया गया है वहीं से कल शुरू होगा। टीम इंडिया बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बना चुकी थी। कल इसी स्कोर के साथ खेल की शुरुआत होगी। इससे पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान बारिश ने बाधा डाली थी और मैच को रद्द करना पड़ा था।
बारिश को देखते हुए ही रिजर्व डे रखा गया था
भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बारिश की संभावना को देखते हुए एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने रिजर्व डे को रखा था। मुकाबले में जब बारिश शुरू होने के बाद पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया। इसके बाद जब बारिश रुकी तो मैदान के कुछ एरिया में पानी भर जाने की वजह से खेलने की स्थिति नहीं थी। इस वजह से मैच को रद्द करना पड़ा।
कल दोपहर 3 बजे से शुरू होगा मैच
भारतीय पारी के दौरान शाम 4:52 बजे तेज बारिश शुरू हो गई करीब डेढ़ घंटे हुई। बारिश से मैदान का कुछ हिस्सा ज्यादा ही गीला हो गया। ग्राउंड स्टाफ करीब 4 घंटे तक उन हिस्सों को सुखाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई।इस दौरान अंपायर्स ने भी कई बार मैदान का निरीक्षण किया।वे रात 8:30 बजे चौथी बार निरीक्षण कर रहे थे, तभी बारिश लौट आई और मैच रिजर्व डे पर कराने का फैसला हुआ। बता दे कि कल मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर के 3:00 से ही शुरू होगी।
विराट कोहली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं
मैच रुकने से पहले टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए थे। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन पर नवाद है। वहीं शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शहंशाह अफरीदी ने शादाब आलम खान के हाथों कैच कराया। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा(56) रन को शादाब खान ने फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया था