DK News India

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट ले कर कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, इस मामले में बने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज

IMG 20231215 115139 jpgIMG 20231215 115139 jpg

India vs South Africa T20 Match: साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया ने आखिरी T20 में एक शानदार जीत दर्ज कर सीरीज को एक-एक से बराबर कर दिया है। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सूर्य कुमार यादव रहे। जिन्होंने एक शानदार शतकीय पारी की मदद से अपनी टीम का स्कोर दो सौ के पार पहुंचा दिया है।हालांकि, उसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई तो बर्थडे बॉय कुलदीप यादव ने भी शानदार प्रदर्शन किया।


कुलदीप यादव ने बनाया रिकॉर्ड
इस मैच की बात कुलदीप यादव पुरुष T20 क्रिकेट के इतिहास में जन्मदिन के दिन सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए। इस मैच में भारत के बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज ने सिर्फ ढाई ओवर किया। जिसमें कुल 17 रन देकर मेजबान टीम के पांच बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया। 17 रन देकर 5 विकेट लेकर T20 क्रिकेट में किसी बर्थडे बॉय द्वारा किया गया सबसे अच्छा प्रदर्शन है।


इन तीनों का नाम इस लिस्ट में है शामिल
इस लिस्ट में कुलदीप यादव के बाद श्रीलंका का वानिंदु हसरंगा का नाम आता है जिन्होंने 2021 में अपने जन्मदिन पर भारत के खिलाफ कोलंबो के मैदान पर हुए एक T20 मैच में सिर्फ नौ रन देकर चार विकेट चटकाए थे।इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर का नाम शामिल है। इमरान ताहिर ने 2014 में चटगांव के मैदान पर नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए T20 मैच में अपने जन्मदिन पर 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। लिहाजा यह तीनों गेंदबाज की प्रदर्शन T20 क्रिकेट में जन्मदिन पर किए गए सबसे अच्छे प्रदर्शन में शामिल है।


इन भारतीय गेंदबाजों ने भी बर्थडे पर शानदार प्रदर्शन किया है
भारतीय गेंदबाजों में बात करें तो कुलदीप यादव के अलावा युवराज सिंह और रविंद्र जडेजा ने भी अपने-अपने जन्मदिन पर T20 मैच खेला और उसमें अच्छा प्रदर्शन किया है। सबसे पहले युवराज सिंह ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में हुए अपने जन्मदिन पर मैच में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे।


उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में हुए एक t20 मैच में अपने जन्मदिन पर 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। T20 क्रिकेट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले इन तीनों भारतीय गेंदबाजों में दो चीज कॉमन है। यह तीनों बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज है और सभी का जन्मदिन दिसंबर में आता है।

Exit mobile version