Indian Cricket Team Returns: भारतीय क्रिक्रेट टीम T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आज(4जुलाई) को बारबाडोस से वापस लौट कर इंडिया आ गई है। इंडियन क्रिकेट टीम एयर इंडिया के विशेष विमान से सीधे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट पर समर्थकों का भारी भीड़ देखने को मिला। सुबह सुबह पहुंची इंडियन टीम एयरपोर्ट से सीधे होटल पहुंची। उसके बाद पीएम आवास पर पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
तूफान की वजह से फंसे थे खिलाड़ी
बता दें कि बारबाडोस में आए तूफान की वजह से इंडियन टीम वहां फंस गई थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने एयर इंडिया का विशेष विमान भेज कर भारतीय टीम को वापस इंडिया लाई। इंडियन क्रिक्रेट टीम के साथ ही T20 वर्ल्ड कप कवर करने गए पत्रकार भी वहां फंस गए थे। बीसीसीआई ने पत्रकारों को भी उसी विशेष विमान से वापस बुलाया।
T20 विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है-राजीव शुक्ला
ICC T20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया के दिल्ली पहुंचने पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “सभी लोग खुश हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और कई देशों को हराकर ICC T20 विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है। मैं सभी खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन और BCCI अधिकारियों को इसका श्रेय देना चाहूंगा… वे आज एयर इंडिया के एक निजी चार्टर्ड विमान से यहां पहुंचे और अब वे मुंबई के लिए रवाना होंगे और वहां उनका स्वागत किया जाएगा…”