DK News

IndiGo flight Emergency Landing: केरल से सिंगापुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट को इंडोनेशिया में इस वजह से कराया गया इमरजेंसी लैंडिंग

IMG 20230510 125458 1IMG 20230510 125458 1


IndiGo Flight Emergency Landing in Indonesia: केरल के तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी इंडिगो की एक फ्लाइट को इंडोनेशिया में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। खबरों के मुताबिक तकनीकी खराबी के बाद पायलट ने इंडोनेशिया में लैंडिंग कराने का फैसला लिया। फ्लाइट को सुरक्षित लैंडिंग करवा लिया गया है। हालांकि जांच के बाद विमान में कोई भी खराबी नहीं पाई गई, इसके बावजूद भी विस्तृत जांच के लिए अभी विमान को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई है।


पायलट को जलने की बू आ रही थी
खबर के अनुसार, इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6ई-1007 केरल के तिरुचिरापल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिंगापुर जा रही थी। लेकिन रास्ते पायलट को विमान में कुछ जलने की बू आई। इस पर तुरंत पायलट ने एक्शन लेते हुए तय प्रक्रिया का पालन कराते हुए विमान को नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला किया। इसके बाद विमान को इंडोनेशिया के मैदानी इलाके में कुआलानामु एयरपोर्ट सुरक्षित लैंड लिया गया।


विस्तृत रूप से विमान की जांच की जा रही है
विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान की जांच की गई तो प्राथमिक तौर पर अभी विमान में कोई भी खराबी नहीं मिली है। लेकिन अभी भी विमान इंडोनेशिया एयरपोर्ट पर ही है, और विस्तृत रूप से जांच के बाद ही से उड़ान भरने की इजाजत दी जाएगी। विमान के यात्रियों को एक अन्य विमान से सिंगापुर भेजा गया है।


अप्रैल में भी करवानी पड़ी थी इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले बीते महीने अप्रैल में भी इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। विमान को तकनीकी खराबी के चलते आपात स्थिति में तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। विमान में बेंगलुरु से वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी। लैंडिंग के वक्त विमान में 137 यात्री सवार थे।

Exit mobile version