DK News India

IPL 2024: आईपीएल 2024 को लेकर आई बड़ी ख़बर, आईपीएल का अगला सीजन इंडिया में नहीं इस देश में होगा

IMG 20230730 221932IMG 20230730 221932


IPL 2024: दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिक्रेट लीग में शुमार आईपीएल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीसीसीआई के द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग(IPL)के अगले सीजन को भारत के बाहर कराए जाने की चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टूर्नामेंट को खास कारणों की वजह से विदेश में आयोजित कराने पर सहमति बन सकती है।
अगले साल देश में लोकसभा के चुनाव होने है। इस वजह से उस वक्त आईपीएल का आयोजन करना पुलिस प्रशासन के लिए बेहद ही चुनौतीपूर्ण होगा इस वजह से ये फैसला लिया गया है।
अगले साल T20 वर्ल्ड कप भी होना है
अगले साल आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है। जिसकी शुरूआत 4 जून से होनी है। इसी को ध्यान में रखते हुए साल 2024 में होने वाले आईपीएल मैच को कुछ समय पहले ही शुरू करने की योजना बनी थी। जानकारी के मुताबिक 22 मार्च से 19 मार्च मई के बीच आईपीएल के अगले सीजन कराए जाने की योजना है। इसी बीच में लोकसभा चुनाव के कई चरण कराए जाने हैं। इस वजह से इसके आयोजन में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
जानिए इस मामले में बीसीसीआई के अधिकारी ने क्या कहा?
InsideSport से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, हां, अगले साल आईपीएल को आयोजित कराने में जितनी मुश्किलें आने वाली है उससे हम अवगत हैं। हमें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आयोजन करना है और इसके बाद जनरल इलेक्शन है फिर जून में वर्ल्ड कप होना है। लेकिन अभी किसी भी चीज के बारे में कोई योजना बनाना बहुत ही जल्दी होगा। हमारा ध्यान भारत में अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप को सफलतापूर्वक आयोजन करने पर है। किसी भी चीज पर फैसला दिसंबर जनवरी तक ही लिया जा सकेगा।

Exit mobile version