IPL News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के आगामी सेशन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस बार देश में आम चुनाव होना है इस वजह से आईपीएल के ऊपर संकट मंडरा रहा था। चर्चा यह थी कि जिस वक्त आईपीएल खेला जाता है उसी वक्त देश में लोकसभा के चुनाव होंगे। इसी वजह से एक बार फिर आईपीएल देश के बाहर कराए जाएंगे। लेकिन इस तरह के कयास पर विराम लग गया है। आईपीएल के अध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने कहा है कि, आईपीएल अपने देश में ही खेला जाएगा।
जानिए उन्होंने क्या कहा?
अरुण धूमल ने कहा हम यह सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार, एजेंसियों के साथ काम करेंगे कि लीग भारत में हो। हम आम चुनाव के प्रोग्राम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं और फिर हम उसके अनुसार योजना बनाएंगे। जैसे कि कौन सा राज्य किस मैच की मेजबानी करेगा। चुनाव के वक्त इस तरह की योजना बनाई जाएगी।
इस दिन होगा शेड्यूल घोषित
जब उनसे पूछा गया कि आईपीएल के लिए कोई संभावित तारीख साझा की जा सकती है। इस सवाल पर उन्होंने कहा यह आईपीएल संभवतः मार्च के अंत से शुरू होगा और आम चुनाव अप्रैल में है। इसलिए हम सरकार की मदद से इस पर काम करेंगे।
दो चरणों में हो सकता है आईपीएल
बता दें कि, इस बार आईपीएल ट्रॉफी के लिए दस टीमें हिस्सा ले रही है।टूर्नामेंट के दौरान टोटल 74 मैच खेले जाएंगे। इन सभी मैचों को दो चरणों में बांटा जा सकता है। क्योंकि इस दौरान होने वाले आम चुनाव के कारण ऐसा किया जा सकता है।गौरतलब है कि, इससे पहले कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि लोकसभा चुनाव की वजह से आईपीएल 2024 भारत के बाहर होने की संभावना है।