Israel Hamas Row: इसराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच एक नया अपडेट सामने आया है। हमास में रविवार (26 नवंबर) को बंधकों के तीसरे ग्रुप को रिहा किया। टाइम्स आफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना ने बताया कि गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए 14 इजरायली और तीन विदेशी नागरिकों को रिहा कर दिया गया है।
बंधको का एयरलिफ्ट
सेना ने आगे बताया कि, एक बंधक को एयरलिफ्ट करके सीधा इजरायल के अस्पताल में ले जाया गया। समझौते के तहत इजरायल को रविवार को 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना था। यह लगातार तीसरा दिन था जब हमास ने फिलिस्तीनी कैदियों के बदले गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली बंधकों को रिहा किया है।
इजरायल के 50 बंधको को छोड़ेगा इजरायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसराइल और हमास के बीच बंधकों की अदला-बदली का चौथा करार सोमवार (27 नवंबर) को होने की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच चार दिवसीय युद्ध विराम का सोमवार को आखिरी दिन है। समझौते के तहत हमास इजरायल के 50 बंधकों को छोड़ेगा। वहीं इजरायल की ओर से 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाना है।
आईडीएफ ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘फिलहाल हमास की ओर से रिहा किए गए बंधकों में से 12 को आईएसए और आईडीएफ के विशेष बलों के साथ है हेत्जेरिम बेस में लाया जा रहा है।’
अब तक हजारों लोगों की हो चुकी है मौत
हमास की ओर से 7 अक्टूबर को किए गए हमले के बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया था। इसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में घुसकर हमास के ठिकानों को तबाह करना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाजा पट्टी में इजरायल के हमले में 1200 से ज्यादा लोग मारे गए और 240 लोगों को बंधक बना लिया गया। हमास स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो इजराइल में हमले में 13300 से अधिक लोग मारे गए हैं।