DK News

ITPO Complex: प्रगति मैदान स्थित देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानिए इस कॉम्प्लेक्स की खास बातें

dffffgghyghdffffgghygh

ITPO Complex Pragati Maidan: दिल्ली के ऐतिहासिक प्रगति मैदान में स्थित इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) कॉम्प्लेक्स में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया है।इस उद्घाटन समारोह में देस के विभिन्न क्षेत्रों के महत्वपूर्ण व्यक्ति शामिल हुए। आईटीपीओ कॉन्प्लेक्स में बना यह कॉन्फ्रेंस हॉल दुनिया के टॉप टेन कॉन्फ्रेंस हॉल में शामिल है। बता दें कि 127 एकड़ में फैला यह कॉन्फ्रेंस हॉल सिडनी के ओपेरा हाउस से भी डेढ़ गुना बड़ा है। वहीं इस विशाल कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण में 27 सौ करोड़ से अधिक रुपए की लागत आई है। यह कॉन्फ्रेंस हॉल नए भारत की तस्वीर को पेश कर रहा है। हम आपको इस रिपोर्ट के माध्यम से इस वर्ल्ड क्लास कॉन्फ्रेंस कॉल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे।

इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन कॉम्प्लेक्स जर्मनी में हनोवर प्रदर्शनी केंद्र और शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कॉन्फ्रेंस सेंटर को टक्कर देगा। इस कन्वेंशन सेंटर के लेबल 3 में 7,000 लोगों को बैठने की क्षमता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस की करीब 5500 लोगों के ही बैठने की क्षमता है।इसे अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों, सम्मेलनों और अन्य प्रतिष्ठित कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए डिजाइन किया गया है।

कॉम्प्लेक्स में पारंपरिक कला के रंग देखने को मिलते हैं

आईटीओ कॉप्लेक्स की दीवारों पर पारंपरिक कला के रंग देखने को मिलते हैं। दर्शाए गए विषयों में ‘सूर्य शक्ति’ शामिल है, जो सौर ऊर्जा की दिशा में भारत के प्रयासों पर प्रकाश डालता है। ‘पंच महाभूत’ पांच तत्वों आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी को दर्शाते हैं।प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर का डिजाइन बहुत ही खास है और इसे तैयार करते समय साउथ कोरिया, अमेरिका, जर्मनी और चीन समेत उन देशों की स्टडी की गई जहां इस तरह की सुविधाएं हैं।

पहले विज्ञान भवन में होती थी बैठकें

अब तक दिल्ली के विज्ञान भवन में ही बड़ी-बड़ी बैठके होती थीं। इसे 1956 में बनाया गया था। उभरते हुए नए भारत की जरूरतों को देखते हुए आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर को तैयार किया गया है।आईसीसी को वैश्विक स्तर पर बड़ी सम्मेलनों, अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों और सांस्कृतिक समारोह की मेजबानी के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। इसमें 3000 लोगों की बैठने की क्षमता वाला एक शानदार एम्फीथिएटर भी है, जो बेहद शानदार है।

आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स का वीडियो

जानिए आईटीओ कॉप्लेक्स की खास बातें

Exit mobile version