BJP Menifesto:दस साल बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव होने जा रहा है. बीजेपी ने आज जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर मेनिफेस्टो जारी की है.गृह मंत्री अमित शाह खुद आज जम्मू के दौरे पर पहुंचे थे. जहां पर जम्मू-कश्मीर के सभी नेताओं के मौजूदगी में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर वादों की झड़ी लगा दी है… जम्मू कश्मीर के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर कई वादे किए हैं…बीजेपी ने जम्मू कश्मीर के हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को हर साल 18 हज़ार रुपये देने का वादा किया है.. तो जम्मू कश्मीर के हर उज्ज्वला लाभार्थी को हर साल 2 गैस सिलेंडर मुफ़्त देने का भी ऐलान किया है…बुज़ुर्ग, दिव्यांग और विधवा पेंशन की रक़म को 1 हज़ार से बढाकर तीन हज़ार करने का भी ऐलान बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किया है.. तो क्या इन वादों से बीजेपी का मिशन कश्मीर पूरा हो पाएगा…इस रिपोर्ट के जरिए बीजेपी के इस घोषणा पत्र की बड़ी बाते बताते हैं
नए जम्मू-कश्मीर के लिए बीजेपी के 25 संकल्प
- आतंकवाद का पूर्णत: सफाया कर विकास में अग्रणी बनाएंगे
- महिलाओं की वित्तीय सुरक्षा व आत्मनिर्भरता को बढ़ाएंगे
- PPNDRY के माध्यम से 5 लाख रोजगार के अवसर
- कॉलेज के विद्याार्थियों को यातायात भत्ते के रुप में सालाना 3 हजार रुपये
- युवाओं को JKPSC और UPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सक्षम बनाएंगे
- दूरदराज के क्षेत्रों में उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों को टैबलेट/लैपटॉप
- अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और विकसित करने के लिए कदम उठाना
- मौजूदा व्यवसायों और छोटे व्यापारियों को समर्थन के लिए कई उपायों का ऐलान
- भूमिहीन लाभार्थियों के लिए 5 मरला जमीन का मुफ्त आवंटन
- उपयोगिताओं और अन्य सार्वजनिक सेवाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान
- वृद्धावस्था, विधवा और विकलांगता पेंशन को 3 गुना बढ़ाकर 3 हजार रुपये करेंगे
- सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आयुष्मान भारत सेहत योजना के 5 लाख कवरेज के अतिरिक्त 2 लाख रुपये
- सरकारी मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से 1 हजार नई सीटें जोड़ेंगे
- पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10 हजार रुपये दिए जाएंगे
- कृषि गतिविधियों के लिए बिजली की दरों को 50 फीसदी तक कम करेंगे
- सरकारी सेवाओं में SC/ST के लिए पदोन्नति में आरक्षण सुनिश्चित होगा
- अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों-पुलिस भर्तियों में 20 फीसदी कोटा
- एडहॉक/संविदा/दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान
- 10 हजार किमी नई ग्रामीण सड़कों का निर्माण
- जम्मू और श्रीनगर में मेट्रो सेवाएं जल्दी शुरू करेंगे
- हिंदू मंदिरों और धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण, 100 खंडहर मंदिरों का जीर्णोद्धार
- अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी बस्तियों से निपटने के लिए सख्त अभियान
- कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी और पुनर्वास में तेजी
- आतंकवाद पीड़ितों के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे
- स्वतंत्र और निष्पक्ष जनगणना करेंगे