DK News

Jammu Kashmir Election: बीजेपी के घोषणा पत्र में दिखी गुजरात मॉडल की झलक, जानिए बीजेपी संकल्प पत्र की बड़ी बाते

20240906 18132120240906 181321

BJP Menifesto:दस साल बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव होने जा रहा है. बीजेपी ने आज जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर मेनिफेस्टो जारी की है.गृह मंत्री अमित शाह खुद आज जम्मू के दौरे पर पहुंचे थे. जहां पर जम्मू-कश्मीर के सभी नेताओं के मौजूदगी में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर वादों की झड़ी लगा दी है… जम्मू कश्मीर के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर कई वादे किए हैं…बीजेपी ने जम्मू कश्मीर के हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को हर साल 18 हज़ार रुपये देने का वादा किया है.. तो जम्मू कश्मीर के हर उज्ज्वला लाभार्थी को हर साल 2 गैस सिलेंडर मुफ़्त देने का भी ऐलान किया है…बुज़ुर्ग, दिव्यांग और विधवा पेंशन की रक़म को 1 हज़ार से बढाकर तीन हज़ार करने का भी ऐलान बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किया है.. तो क्या इन वादों से बीजेपी का मिशन कश्मीर पूरा हो पाएगा…इस रिपोर्ट के जरिए बीजेपी के इस घोषणा पत्र की बड़ी बाते बताते हैं

नए जम्मू-कश्मीर के लिए बीजेपी के 25 संकल्प

Exit mobile version