BJP Menifesto:दस साल बाद जम्मू कश्मीर के लोग अपनी सरकार चुनने जा रहे हैं.. हिंदुस्तान की जिस सरज़मीं को दुनिया जन्नत के नाम से जानती है… वहां दशकों तक ख़ून की नदियां बहीं… आतंकवाद की जड़ें जम्मू कश्मीर में इतनी गहरी हैं.. जिन्हें उखाड़ फेंकना आसान नहीं… मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को लेकर बेहद कड़े फ़ैसले लिए… अब जम्मू कश्मीर में चुनाव की घड़ी आ गई है.. ऐसे में बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर वादों की झड़ी लगा दी है… जम्मू कश्मीर के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर कई वादे किए हैं… अमित शाह ने जम्मू से बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया है.. .उन्होंने कहा है कि आर्टिकल 370 अब इतिहास बन चुका है.. जिसे हम कभी वापस नहीं आने देंगे…
हर साल 2 गैस सिलेंडर मुफ़्त देने का वादा
मेनिफ़ेस्टो जारी कर बीजेपी ने जम्मू कश्मीर के लिए 25 संकल्प लिए हैं.. कई वादे किए गए हैं.. विकास के कई दावे भी किए गए हैं.. पिछले दस साल की उपलब्धियों का भी बखान है.. तो भविष्य के लिए कई प्लान भी हैं… बीजेपी ने जो 25 संकल्प लिए हैं उनमें से पहला संकल्प आतंकवाद का पूरी तरह से सफ़ाया है…साथ ही पहले ही संकल्प में जम्मू कश्मीर को देश का सबसे अग्रणी राज्य बनाने का वादा भी किया गया है…जम्मू कश्मीर के हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को हर साल 18 हज़ार रुपये देने का वादा किया है.. तो जम्मू कश्मीर के हर उज्ज्वला लाभार्थी को हर साल 2 गैस सिलेंडर मुफ़्त देने का भी ऐलान किया है…बुज़ुर्ग, दिव्यांग और विधवा पेंशन की रक़म को 1 हज़ार से बढाकर तीन हज़ार करने का भी ऐलान बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किया है.