DK News India

Jammu Kashmir Election: कश्मीर में जल्द होगा विधानसभा चुनाव, इस महीने में चुनाव की संभावना

IMG 20240621 203525 jpgIMG 20240621 203525 jpg

Jammu Kashmir Assembly Election: पिछले कई साल से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है.यहां पर चुनाव हुए 10 साल हो गए. लेकिन अब सरकार जल्द ही राज्य में विधानसभा चुनाव कराने जा रही है. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव तारीख की धोषणा नहीं की है. लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि, इसी साल अगस्त-सीतंबर महीने में चुनाव कराए जा सकते हैं.

विधानसभा चुनाव हुए दस साल बीत गये

देखते देखते दस साल बीत गये, जब जम्मू-कश्मीर के लोगों ने सूबे में अपनी सरकार के लिए वोट डाले थे. नये प्रयोगों के साथ सरकार बनी, लेकिन चली नहीं….अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां अगले कुछ दिनों में शुरू होने की संभावना प्रबल हो गई है….अवाम को लगभग एक दशक के लंबे अंतराल पर चुनाव और छह साल बाद नई सरकार मिलने की आस बंधी है.

रक्षाबंधन के बाद चुनाव का एलान

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक रक्षाबंधन के बाद चुनाव का एलान हो सकता है…..प्रस्तावित विधानसभा चुनाव 5 चरणों में कराने की योजना है….24 जून से प्रदेश के मास्टर ट्रेनर का तीन दिन का प्रशिक्षण नई दिल्ली में आयोजित है…इनमें लगभग 25 मास्टर ट्रेनर शामिल होंगे। इन्हें पूरी चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी. 

चुनाव के बाद मिलेगी पूर्ण राज्य का दर्जा

वहीं श्रीनगर में योग दिवस में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घाटी में चुनाव कराए जाने के संकेत दिए हैं.उन्होंने श्रीनगर में आयोजित युवा संवाद के दौरान ये संकेत दिए. पीएम ने जम्मू-कश्मीर को कई विकास के सौगात देने की घोषणा की….अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, हम जल्द ही राज्य का दर्जा देंगे.

Exit mobile version