DK News India

Jawan Box Office Collection:  शाहरुक की ‘जवान’ ने रचा इतिहास, पहले दिन ही कमाई के मामले में तोड़ा कई फिल्मों का रिकॉर्ड, कंगना भी हुई किंग खान की मुरीद

fgfgggfgfggg

Film Jawan Box Office Collection Day-1: बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को दर्शकों का झोली भर-भर के प्यार मिल रहा है। कई जगह देखने को मिल रही है कि, दर्शक सिनेमा घरों में ही फिल्म के गीत पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं शाहरुख खान के फैन्स ढोल बजाते हुए सिनेमाघर तक पहुंच रहे हैं। वहीं फिल्म ने पहले दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

पहले दिन की इतनी कमाई

शाहरुख खान की जवान ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन बंपर कमाई कर इतिहास रच दिया है फिल्म ने अपने पहले ही दिन कमाई के मामले में ‘पठान’ के ओपनिंग डे की रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। इसी के साथ जवान बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन से गदर मचा रही ‘जवान’ की ओपनिंग डे की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान और नयनतारा स्टार फिल्म जवान ने अपने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तो 75 करोड रुपए का कलेक्शन किया है।

फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का भी रोल है

बता दें कि फिल्म ने पहले ही दिन हिंदी वर्जन में 63 से 65 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है इसी के साथ इसमें पठान का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। पठान ने पहले दिन हिंदी में 55 करोड़ की कमाई की थी।एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा सहित कई कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का भी स्पेशल कैमियो है।

कंगना भी हुई शाहरुख की मुरीद

बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत को अक्सर दूसरे स्टार्स पर हमला करते हुआ देखा जाता है। ऐसा बहुत कम होता है जब वे किसी स्टार या उनकी फिल्म की तारीफ करती हों। लेकिन शाहरुख खान की जवान रिलीज होने के मौके पर एक्ट्रेस ने फिल्म की जमकर तारीफें की हैं। यहां तक कि कंगना ने शाहरुख खान को गॉड ऑफ सिनेमा करार दे दिया है।कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शाहरुख खान की तारीफ में लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। पोस्ट में उन्होंने 90’s के दौर को भी याद किया।

Exit mobile version