DK News

एक बार विवादों में आए जेडीयू विधायक गोपाल मंडल, कहा ‘पियेंगे तो मरेंगे ही’

jdu 1jdu 1

तेजस ट्रेन में चड्ढी-बनियान में घूम कर चर्चा में आए बिहार के JDU MLA गोपाल मंडल एकबार फिर विवादित बयान दिया है. गोपाल मंडल ने कहा है कि शराब पीकर लोग अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या कम होगी. बता दें कि JDU MLA  हमेशा से अपने बयान को लेकर चर्चा में बने रहते है. उन्होंने ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोल रहे हैं, मना कर रहे हैं तो फिर आप दारू क्यों पीते हैं. नीतीश कुमार ने पहले ही कहा है कि पीयोगे तो मरोगे लोग पीते क्यों हैं, मरने ही के लिए, जगह भी तो खाली होनी चाहिए. अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या घटेगी. बॉर्डर सील कर दिए गए हैं इसलिए कम शराब आ रही है. खेत के रास्ते शराब लाई जाती है. गरीब आदमी के लिए ही शराब बंद की गई, ऐसे में बनाई हुई खराब शराब कोई पीएगा तो मरेगा ही.

गौरतलब है कि  हाल में बिहार में जहरीली शराब से छपरा, नालंदा समेत कई जिलों में लोगों की मौत हो चुकी है. हाल में नालंदा में हुई घटना से आठ लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया था. बिहार में शराब बिक्री पर पाबंदी है. इसके बावजूद बड़ी मात्रा में नकली शराब यहां बिक रही है. ये शराब पीने से बहुत से लोगों की मौत भी हो रही है. करीब दो महीने पहले समस्तीपुर, बेतिया और गोपालगंज में जहरीली शराब से करीब 40 लोगों की मौत हो गई थी.

15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर नालंदा के छोटी पहाड़ी गांव में शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बक्सर में भी जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी.

यही नहीं राज्य में पिछले साल जहरीली शराब से करीब 66 लोगों की मौत हुई थीशराब पर बयान देने वाले गोपाल मंडल वही विधायक हैं, जो राजेंद्र नगर पटना से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में शराब पीकर अंडरवियर में घूमते नज़र आए थे. वे ट्रेन के कोच ए-1 में सफर कर रहे थे. ट्रेन जब पटना से चली तब तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन जैसे ही ट्रेन ने कोईलवर पार किया, विधायक अंडरवियर और बनियान में आ गए और इधर-उधर घूमने लगे. गोपाल मंडल को गंजी में देखकर कोच में मौजूद दूसरे पैसेंजर ने कड़ी आपत्ति जताई. जिसके बाद चलती ट्रेन में कोच के अंदर जमकर हंगामा हुआ. उन पर मारपीट और यात्रियों से गाली गलौज करने का भी आरोप लगा था और FIR तक दर्ज हुई थी.

Exit mobile version