Jammu Kashmir Election: जिस चुनाव का इंतजार काफी दिनों से हो रहा था.. आज उसका पहला चरण संपन्न हो गया… जम्मू कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग हो गई… मतदान के दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया… जम्हूरियत के लिए लोग सुबह से ही निकल पड़े और बूथ पर मतदान के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतार देखी गई. 7 जिलों के 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई… आज के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती समेत 219 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद हो गया… आपको बताते हैं कि आज किन किन जिलों की कितनी सीटों पर मतदान हुआ.
पहले चरण की वोटिंग
पुलवामा जिले की 5 सीटों पर वोटिंग
शोपियां जिले की 2 सीटों पर मतदान
कुलगाम जिले की 4 सीटों पर वोटिंग
अनंतनाग जिले की 5 सीटों पर मतदान
किश्तवाड़ जिले की 3 सीटों पर वोटिंग
डोडा जिले की 3 सीटों पर मतदान
रामबन जिले की 2 सीटों पर वोटिंग
अब आपको बताते हैं कि पहले चरण में कितनी फीसदी वोटिंग हुई…
J&K के पहले चरण का मतदान
पहले चरण में 58.85% मतदान
इंदरवाल में सबसे ज्यादा वोटिंग, 80.06% मतदान
किश्तवाड़ में 75.04% मतदान
पैडर-नागसेनी में 76.80% वोटिंग
डोडा वेस्ट में 74.14% मतदान
डोडा में 70.21% मतदान
पहले चरण में वोटिंग उन जगहों पर हुई… जिसे कभी आतंक का गढ़ कहा जाता था… जहां पर आज से कुछ साल पहले चुनाव कराना ठफ काम था.. लेकिन आज जम्मू कश्मीर के जागरुक मतदाता सबकुछ छोड़ जम्मूहिरत को मजबूत करने में जुट गए…