MP High Court Retired Judge Joins BJP: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस रोहित आर्या बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जस्टिस रोहित आर्या अप्रैल 2024 में ही रिटायर हुए थे. वह एमपी हाई कोर्ट के सबसे चर्चित जज रहे हैं. उन्होंने ही 2021 में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. वहीं सोशल मीडिया पर भी वे काफी चर्चित रहे हैं. कोर्ट प्रोसिडिंग वाली वीडियो भी खूब वायरल होती रही है.
कई मामलों के फ़ैसला देने पर चर्चा में रहे हैं
जस्टिस रोहित आर्या ने साल 2021 में कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी और नलिन यादव को धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के एक मामले में जमानत देने से इंकार कर दिया था. अपने आदेश में उन्होंने कहा था कि संविधान के मुताबिक सद्भाव और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक कर्तव्य है. सुप्रीम कोर्ट ने बाद में हाईकोर्ट के आदेश को रद्द करते हुए मुनव्वर फारुकी को जमानत दे दी थी.