Canada-India Row: भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर भारत के तरफ़ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। भारत की सख्ती के बीच जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार(3 अक्टूबर 2023)को कहा कि, उनका देश भारत के साथ स्थिति को बढ़ाना नहीं चाहता है और नई दिल्ली के साथ जिम्मेदारी पूर्वक और रचनात्मक रूप से जुड़ना जारी रखेगा। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी थी। बता दें कि भारत ने आज ही कनाडा के 40 राजनयिकों को 10 अक्टूबर तक भारत छोड़ने का आदेश दिया था।
आतंकी निज्जर के हत्या के बाद से ही दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है
दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा ब्रिटिश कोलंबिया में जून में हुई खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय संलिप्तता की संभावना जताई थी। ट्रूडो के इसी बयान के बाद से भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षी संबंधों में तनाव आ गया है। वहीं भारत ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया था।
40 राजनयिकों को भारत छोड़ने का आदेश
बता दें कि भारत ने आज ही कनाडा के 40 राजनयिकों को 10 अक्टूबर तक भारत छोड़ने का आदेश दिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि, भारत में कनाडा के राजनयिक स्टाफ, भारत के कनाडा में मौजूद राजनयिक स्टाफ से बड़ा है और इसमें समानता होनी चाहिए। इससे पहले भारत ने कनाडा के नागरिकों की वीजा सेवा भी निलंबित कर दी थीं। बता दें कि, भारत में लगभग 62 कनाडाई राजनयिक काम कर रहे हैं जिनमें से लगभग 40 राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए कहा गया है।