DK News

Kangna Ranaut: जेपी नड्डी से मिली सांसद कंगना रनौत, किसानों पर दिए बयान को लेकर किया गया था तलब

kangana ranaut interview 284428377 16x9 0 1 jpgkangana ranaut interview 284428377 16x9 0 1 jpg

Kangna Ranaut Meets JP Nadda: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस ​​​​​​कंगना रनौत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की… दिल्ली में नड्डा के आवास पर करीब आधे घंटे रहने के बाद कंगना वहां से निकल गईं… किसान आंदोलन पर स्टेटमेंट के बाद बीजेपी के किसी बड़े नेता से कंगना की यह पहली मुलाकात थी….माना जा रहा है कि कंगना के इसी बयान को लेकर बीजेपी ने उन्हें तलब किया था.वहीं कंगना ने एक दिन पहले राहुल गांधी को लेकर भी विवादित बयान दिया था.

कंगना के बयान से बीजेपी ने बनी ली थी दूरी

कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान प्रोटेस्ट के नाम पर रेप और मर्डर हुए…अगर सरकार मजबूत ना होती तो पंजाब बांग्लादेश हो जाता. इस स्टेटमें का विरोध होने पर बीजेपी ने कहा था कि यह कंगना की अपनी राय है, पार्टी की नहीं. बीजेपी ने 26 अगस्त को एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा- पार्टी कंगना के बयान से असहमत है। कंगना को पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं हैं. पार्टी ने उन्हें आगे ऐसे बयान ना देने की हिदायत भी दी थी।

Exit mobile version