DK News

Kanpur Raid: इनकम टैक्स को बताया 20-25 करोड़ का कारोबार, जब्त हुए 60 करोड़ की कारें, 5 करोड़ केस, जानिए पर

IMG 20240301 210756IMG 20240301 210756

Kanpur IT Raid: तंबाकू खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।लेकिन कानपुर का तंबाकू बनाने वाला व्यापारी देश के लिए हानिकारक बन गया।कानपुर में बंशीधर तंबाकू के मालिक केके मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा के घर आयकर विभाग ने छापा मारा।तंबाकू कंपनी के कानपुर के साथ ही दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। आयकर विभाग की रेड में 100 करोड़ की कारें, 5 करोड़ का कैश और 100 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई।कानपुर में बंशीधर तंबाकू के मालिक  केके मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा के घर जब आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे।तो उनके भी होश उड़ गए।जिसने भी मुन्ना मिश्रा की संपत्ति देखी, सिर पकड़ लिया।

रोल्स-रॉयस फैंटम कार बरामद

9 फरवरी को आयकर विभाग ने कानपुर में तंबाकू कंपनी बंशीधर एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के हेड ऑफिस पर छापा मारा।कंपनी के दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत 20 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है…और 1 मार्च को भी छापेमारी की…कंपनी मालिक केके मिश्रा की दिल्ली स्थित कोठी से 100 करोड़ की कीमत से ज्यादा की कारें मिली।इसमें 60 करोड़ से ज्यादा कीमत की लग्जरी कारें हैं…इनमें 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम कार, लैंबोर्गिनी, फेरारी, मॅकलारेन कारें शामिल हैं।

इनकम टैक्स को बताया महज 20 से 25 करोड़ का कारोबार

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने अपना टर्नओवर महज 20 से 25 करोड़ के बीच दिखाया लेकिन, अब तक की जांच में 150 करोड़ का कारोबार सामने आया है।खबरों के मुताबिक बोगस कंपनी बनाकर फर्जी चेक काटकर टैक्स चोरी का खेल किया जा रहा था।छापेमारी में 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी सामने आई है।इसके साथ ही 5 करोड़ रुपए कैश और करोड़ों की बेनामी संपत्ति के डॉक्यूमेंट्स भी मिले हैं।इसके अलावा बड़े पैमाने पर कंपनी ने जीएसटी के नियमों की अनदेखी की। आयकर अफसरों के मुताबिक कंपनी कानपुर की टॉप गुटखा कंपनियों को तंबाकू सप्लाई करती है। कई का विदेशों में भी कारोबार चल रहा है।

Exit mobile version