DK News India

Karnataka New CM: भारी खींच-तान के बाद कर्नाटक के सीएम होंगे सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार बनेंगे डिप्टी सीएम, जानिए कब होगा शपथ ग्रहण

20230518 13384020230518 133840


Karnataka New CM and Deputy CM Name Announced: पिछले कई दिनों के उठापटक के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही कांग्रेस में नए सीएम को चुनने को लेकर मैराथन बैठक का दौर शुरू हो गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के मान-मनोव्वल का दौर कई दिनों तक चलता रहा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव की केशी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया होंगे। वही पार्टी ने तय किया है कि फिलहाल सरकार में एक ही डिप्टी सीएम होगा। डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम के साथ साथ कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष का भी पद बरकरार रहेगा। ये पद उनके पास लोकसभा चुनाव 2024 तक रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में होगा।


सभी सामान विचारधारा वालें दलों को भेजा जाएगा आमंत्रण
केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्नाटक में कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए कर्नाटक की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, राज्य के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता ने जी तोड़ मेहनत की। उन्होंने कहा- कांग्रेस तानाशाही में विश्वास नहीं करती। इस चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने बहुत मेहनत की। उन्होंने आगे बताया कि, आज शाम में बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक होगी। कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों के अलावा विधान परिषद के सदस्य और सांसद इस बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि, हम कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को आमंत्रण भेजेंगे।


डीके और सिद्धारमैया ने एक दूसरे का फ़ोटो किया ट्विट
वहीं मुख्यमंत्री पद को लेकर डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच पिछले कई दिनों से खींचातानी दिख रही थी, लेकिन जब कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री पद पर सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री पद पर डीके शिवकुमार के नाम तय कर दिया। उसके बाद डीके शिवकुमार ने सिद्धारमैया के साथ अपने ट्विटर पर एक फोटो ट्वीट किया। फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं फोटो ट्वीट करते हुए डीके ने लिखा कि, ‘कर्नाटक का सुरक्षित भविष्य और हमारे लोगों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इसकी गारंटी देने के लिए एकजुट हैं।’

DK शिव कुमार का ट्वीट

वहीं सिद्धारमैया ने भी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और डीके शिवकुमार के साथ एक फ़ोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कन्नडइगओं के  कल्याण की रक्षा के लिए हमारे हाथ हमेशा एकजुट रहेंगे। कांग्रेस पार्टी एक परिवार के रुप में राज्य एक जन्मोन्मुख, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने और हमारी सभी गारंटियों  को पूरा करने के लिए करेगी।’

सिद्धारमैया का ट्वीट


Exit mobile version