Karnataka New CM: कर्नाटक में नए सीएम को लेकर आज दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के दोनों दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया(Siddaramaiah) और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार(DK Shiv Kumar) दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे(Mallikarjun Kharge) सहित कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने शाम में पार्टी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की।
विधायक दल की बैठक के बाद सीएम के नाम की होगी घोषणा
पहले कहा जा रहा था कि मंगलवार शाम तक सीएम के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि सीएम का नाम तय कर लिया गया है।लेकिन इसकी घोषणा बेंगलुरु से की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो आज शाम डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया पार्टी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के घर पर बैठक में शामिल हुए। जहां सीएम के नाम को लेकर माथापच्ची हुई। वहीं खबरों के मुताबिक बुधवार को बेंगलुरु में सीएलपी की मीटिंग बुलाई जाएगी, फिर वहां विधायक अपना नेता चुनेंगे। उसके बाद सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी। फिर सरकार बनाने के लिए गवर्नर हाउस जाकर कांग्रेस के तमाम विधायक दावा पेश करेंगे।
आज पूरे दिन चला बैठकों का दौर
इससे पहले आज दिन भर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच बैठकों का दौर चला। पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी सोनिया गांधी के साथ ही कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ लंबी चर्चा की। इस दौरान बैठक में कर्नाटक के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे। फिर अंतिम में मलिकार्जुन खरगे पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा करने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री के दोनों दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ बातचीत की। खबर के मुताबिक इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने अपना फॉर्मूला दोनों को बता भी दिया है।
इस फार्मूले के तहत होगी सीएम के नाम की घोषणा
वहीं कांग्रेस को कवर करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों की माने तो मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया गया है। कल विधायक दल की औपचारिक बैठक के बाद इसका ऐलान कर दिया। पत्रकारों के अनुसार कांग्रेस ने डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच मुख्यमंत्री पद का एक फार्मूला तय किया है। जिसके तहत लोकसभा चुनाव 2024 तक सिद्धारमैया मुख्यमंत्री रहेंगे। वहीं डीके शिवकुमार के पास डिप्टी चीफ मिनिस्टर के अलावा दो-तीन बड़े मंत्रालय मौजूद रहेंगे। फिर लोकसभा चुनाव 2024 के बाद विधायक दल की बैठक होगी फिर डीके शिवकुमार को बाकी बचे समय के लिए मुख्यमंत्री बना दिया जा सकता है। इस फार्मूले का अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान तो नहीं हुआ है। लेकिन कांग्रेस को कवर करने वाले पत्रकारों के बीच इसकी चर्चा ख़ूब हो रही है।