Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बदस्तूर जारी हैं. कल राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले के बाद लगा था कि शायद अरविंद केजरीवाल अब तिहाड़ जेल से बाहर आ जाएंगे. लेकिन आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद मामला और पेचीदा हो गया. एक तो हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. कल राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देने का फैसला किया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जम कर जश्न मनाया था. लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के बाद आप कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी है.
2-3 दिन में फैसला आ सकता है
आज राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले के खिलाफ ED ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की.कोर्ट ने ED की याचिका पर सुनवाई करते हु्ए जमानत पर रोक लगा दी.वहीं फैसले को सुरक्षित रख लिया. अभी फैसले के लिए कोई डेट तय नहीं की है, लेकिन कहा गया है कि 2-3 दिन में फैसला आ सकता है…. दूसरा, हाईकोर्ट ने केजरीवाल को भी नोटिस जारी किया है. ऐसे में उन्हें जमानत मिलना तो दूर की बात, अभी तो इस बात पर फैसला आना है कि राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जो जमानत दी है, उस पर पूरी तरह रोक लगाई जाए या नहीं.