Arvind kejriwal gets Bail: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दे दी है। कोर्ट ने उन्हें सीबीआई से जुड़े मामले में जमानत दी है।ED के मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। वहीं केजरीवाल आज शाम तक तिहाड़ जेल से बाहर निकल पाएंगे। वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव के नजरिए से ये बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दूसरी ओर केजरीवाल के जमानत मिलने से उनकी पार्टी में खुशी की लहर है।
पार्टी में खुशी की लहर
केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिले जमानत पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “एक लंबे समय के बाद अरविंद केजरीवाल जी लौट रहे हैं इसके लिए मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं… अरविंद केजरीवाल सिर्फ एक नाम नहीं है, बल्कि ईमानदार राजनीति का एक ब्रांड है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण उन्हें 6 महीने के लिए जेल जाना पड़ा। लेकिन अरविंद केजरीवाल जी आज फिर से लौटे रहे हैं तो आज दिल्ली की सभी मां-बहन खुशी मना रही हैं। आने वाले समय में AAP और मजबूत होगी।मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं…. अब हरियाणा में होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार अभियान की कमान अरविंद केजरीवाल जी संभालेंगे… “