Arvind Kejriwal on CAA: सरकार ने दो दिन पहले CAA को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया। नोटिफिकेशन जारी होते ही देश भर में कानून लागू हो गया। वहीं अब इस कानून को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दिल्ली के मुख्य्मंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि, ‘अगर BJP CAA वापस नहीं लेती, तो BJP के ख़िलाफ़ वोट करके अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर कीजिए।ये क्या बदतमीज़ी है कि Bangladesh, Pakistan और Afghanistan के लोगों को भारत में जगह देंगे, हमारे बच्चों के हक़ के रोज़गार उन्हें देंगे।’
‘आपके घर के सामने पाकिस्तान से आए….’
केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, CAA क़ानून लागू होने से भारी संख्या में पाकिस्तान और बांग्लादेश से लोग आकर हमारे देश में बसेंगे। उन्हें कहाँ बसाया जाएगा? क्या आप चाहेंगे कि आपके घर के सामने पाकिस्तान से आए लोग झुग्गी डालकर रहें? क्या आप सुरक्षित महसूस करेंगे? क़ानून व्यवस्था चरमरा जाएगी। और ये लोग कौन होंगे? देश की सुरक्षा का क्या होगा?अगर BJP CAA वापस नहीं लेती, तो BJP के ख़िलाफ़ वोट करके अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर कीजिए।
‘अगर BJP ने 10 साल में काम किया होता तो…’
पिछले 10 सालों में 11 लाख अमीर उद्योगपति और व्यापारी भारत छोड़कर चले गए।अगर BJP को लाना ही है, तो इन लोगों को वापस लेकर आए।भारत में आएँगे, इनके पास पैसा है, रोज़गार देंगे। ये क्या बदतमीज़ी है कि Bangladesh, Pakistan और Afghanistan के लोगों को भारत में जगह देंगे, हमारे बच्चों के हक़ के रोज़गार उन्हें देंगे।अगर BJP ने 10 साल में काम किया होता तो इन्हें चुनाव से पहले CAA लाने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
‘ये भारत के बच्चों की नौकरी छीन कर…’
CAA में Bangladesh-Pakistan-Afghanistan के लगभग 2.5 Crore -3 Crore अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाएगी।भारत में महंगाई ने कमर तोड़ दी है, बेरोज़गारी चरम पर है, युवा नौकरी के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं ये भारत के बच्चों की नौकरी छीन कर इन 3 देशों के करोड़ों लोगों को नौकरी देंगे, उनके लिए घर बनायेंगे ।