DK News

Kejriwal Released: ‘मैं जेल से बाहर आया हूं, मेरे हौसले 100 गुना ज्यादा बढ़ गए’, जेल से निकलते ही बोले केजरीवाल

20240913 20475720240913 204757

Delhi CM Arvind Kejriwal Released: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं।रिहा होने के बाद तिहाड़ जेल के बाहर AAP कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया और पटाखे जलाए गए।बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत दी है। जिसके बाद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए।केजरीवाल को रिसीव करने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पंजाब के सीएम भगवंत मान, सांसद संजय सिंह समेत आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे।

‘मैं सच्चा था, मैं सही था…’

वहीं जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। बहुत बड़े-बड़े संघर्ष किए, जिंदगी में बहुत मुसीबतें झेली हैं लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया। ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था, मैं सही था… इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया। इन लोगों को लगा कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो केजरीवाल के हौसले टूट जाएंगे। आज मैं आपको कहना चाहता हूं कि मैं जेल से बाहर आया हूं, मेरे हौसले 100 गुना ज्यादा बढ़ गए हैं, मेरी ताकत 100 गुना ज्यादा बढ़ गई है… इनकी जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सकती।

‘…जिंदगी भर मैं इनके खिलाफ लड़ा हूं’

केजरीवाल ने आगे कहा कि, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे आज तक ऊपर वाले ने मुझे रास्ता दिखाया, मुझे ताकत दी, ऐसे ही मुझे रास्ता दिखाता रहे, मैं देश की सेवा करता रहूं और ये जितनी भी राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं… जो देश को बांटने का काम कर रही हैं, देश को अंदर से कमजोर करने का काम कर रही हैं, जिंदगी भर मैं इनके खिलाफ लड़ा हूं और ऐसे ही लड़ता रहूंगा।”

Exit mobile version