DK News

Khan sir Viral Video: फिर विवाद में फंसे पटना के खान सर, हो रही है गिरफ्तारी की मांग

IMG 20221205 141740IMG 20221205 141740


Khan sir Viral Video: पटना के खान सर एक बार फिर से विवादों में है उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसे लेकर विवाद हो गया है वायरल वीडियो में खान सर क्लास रूम में स्टूडेंट से कह रहे हैं कि संधि विच्छेद पढ़े होंगे समाज में जिसके एक ही शब्द के दो अर्थ होते हैं द्वंद समाज में कई चीजों के दो अर्थ होते हैं।
उदाहरण के लिए सुरेश ने जहाज उड़ाया मतलब सुरेश जहाज उड़ाया। द्वंद समास में कब केवल इसका नाम चेंज करिए, अब्दुल ने जहाज उड़ाया शब्द एक ही है लेकिन अंदर हो जाएगा सुरेश ने जहाज उड़ाया मतलब उड़ाया और अब्दुल जहाज और आया मतलब भड़काया।


खान सर इस वीडियो को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सबसे पहले लेखक अशोक कुमार पांडे ने खान सर किस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए इसकी कड़ी आलोचना की। लेखक अशोक कुमार ने ट्विटर पर लिखा “इसे नीचता की हद कहते हैं। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधे बाज है। इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए”।


सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कर रहे हैं कमेंट
खान सर की इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर तरह तरह के कमेंट किए। सुजाता नाम की एक ही ट्विटर यूजर ने लिखा “एक तो यह समास नहीं है, दूसरा भाषा और क्लासरूम के जरिए एक प्रेजुडिस को फैला रहे हैं, बेहद निंदनीय। एक अन्य यूजर एसए चौधरी ने खान सर के कथित वीडियो पर तंज कसते हुए कहा कि “जिस दिन यह बोला था मुझे 100 करोड़ का ऑफर मिल रहा था, लेकिन मैं गया नहीं तभी मैं समझ गया कि गुरु के वेश में लाला रामदेव निकलेगा और ऐसा ही हुआ”।


कांग्रेस ने की गिरफ्तारी की मांग
वहीं कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लेखक अशोक कुमार पांडे के ट्वीट को शेयर करते हुए खान सर की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और जो लोग इस अश्लील बकवास को सुनकर हंस रहे हैं। उन्हें सोचना चाहिए हम क्या बन रहे हैं। कांग्रेस नेता ने खान सर को इस वीडियो को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
Exit mobile version