Lalu Yadav Kidney Operation: सोमवार को सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) का सफल ऑपरेशन हो गया। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपना किडनी अपने पिता लालू के लिए डोनेट किया। लालू प्रसाद यादव और रोहिणी के स्वास्थ्य के लिए बिहार में कई जगह पर पूजा की गई, हवन भी किया गया। लाखों लोगों ने दुआएं की। अब उनकी बेटी और सांसद डॉक्टर मीसा भारती ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पिता लालू प्रसाद यादव बोलते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में लालू यादव ने कहा कि आप सब लोगों ने दुआ कि हम अच्छा फील कर रहे हैं।
कल उनके समर्थकों ने किया था पूजा और हवन
लालू समर्थकों ने जिस समय सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन चल रहा था, उस समय उनके गृह राज्य बिहार में उनके बेटे तेज प्रताप यादव सहित बिहार सरकार में मंत्री समीर कुमार महासेठ के अलावा हजारों की संख्या में समर्थक पूजा, हवन और दुआओं के जरिए भगवान से उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की। लालू यादव के समर्थक उनके लिए तब तक प्रार्थना करते रहें, जब तक की राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर उनके सफल ऑपरेशन की जानकारी नहीं दे दी।
रोहिनी की हो रही है खूब तारीफ़
अपने पिता को किडनी डोनेट करने के फैसले को लेकर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं। 40 साल की रोहिणी आचार्य द्वारा अपने 70 वर्षीय पिता को किडनी दान करने के लिए सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हो या और कई बड़े नेताओं ने भी रोहिणी आचार्य के इस फैसला सराहना की है। सर्जरी से पहले रोहिणी ने अपनी और अपने पिता की तस्वीर हॉस्पिटल से साझा किया था और लिखा था “रॉक एंड रोल के लिए तैयार ,विश मी गुड लक” ।