DK News

Lalu Yadav: तेजस्वी ने बताया…इस वजह से लालू यादव को अपनी किडनी दे रहीं है बेटी रोहिनी

1668355788637116cc860c51668355788637116cc860c5


Lalu Yadav Kidney: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम में लालू प्रसाद यादव को उनकी सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य अपनी किडनी देंगी। यह फैसला कैसे लिया गया? इस बात को बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने मीडिया में आकर खुद बताया। रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि, हमारे परिवार के सभी लोग किडनी देने को तैयार थे और डॉक्टर ने भी कहा था स्वजन  ही किडनी दे। लेकिन बेस्ट मैच रोहिणी का  हुआ ।साथ ही रोहिणी सिंगापुर में ही रहती है। इस वजह से फैसला लिया गया कि, जब उनका किडनी भी बेस्ट मैच है और वह सिंगापुर में ही रहती है ।तो वहीं लालू प्रसाद यादव को अपनी किडनी देंगी। बता दे कि लालू प्रसाद यादव पिछले कई महीनों से काफी बीमार चले आ रहे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है। सिंगापुर में जल्दी उनका ऑपरेशन होगा और उनकी बेटी रोहिणी अपनी किडनी लालू प्रसाद यादव को देंगी।


डेढ़ दर्जन से अधिक बीमारियों से लड़ रहे हैं लालू


लालू प्रसाद यादव पिछले कई वर्षों से कई बीमारियों से ग्रसित हैं। पहले उनका इलाज रिम्स रांची में चल रहा था। उसके बाद कुछ दिनों तक इलाज उनका दिल्ली एम्स में हुआ ।अब जब डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है तो वह अपना इलाज करवाने सिंगापुर गए हैं ।जहां सेंटर फॉर किडनी डिजीज से उनका इलाज चल रहा है। वहीं उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट होगा जो उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपनी किडनी देंगी। बिहार सहित पूरे देश में लालू प्रसाद यादव को लाखों की संख्या में चाहने वाले हैं। सभी ईश्वर से कामना कर रहे हैं कि लालू प्रसाद यादव जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापस अपने देश अपने घर वापस आ जाएं।

11 नवंबर को किया था भावुक ट्वीट
सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार की राजनीति में काफी सक्रिय रहने वाली लालू प्रसाद यादव की बेटी रोशनी आचार्य, हमेशा बिहार से जुड़े मुद्दे को सोशल मीडिया के जरिए उठाती रहती है। 11 नवंबर को रोहिणी ने एक ट्वीट किया था ।रोहिणी ने लिखा “मां पिता मेरे लिए भगवान है, मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। आप सबों के शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है। मैं आप सबके प्रति दिल से आभार प्रकट करती हूं। आप सबका विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है ।मैं भावुक हो गई हूं आप सब को दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूं”


उसी ट्वीट में आगे रोहिणी आचार्य लिखती हैं, कि जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी, जो मेरे सब कुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं। तो मेरा परम सौभाग्य होगा ।धरती पर भगवान माता-पिता होते हैं। इनकी पूजा करना हर  बच्चों का फर्ज है। मेरा तो मानना है कि, यह तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है। जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं ।पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं। आप सब दुआ कीजिए कि, सब बेहतर तरीके से हो जाए और पापा फिर से आप सभी लोगों की आवाज बुलंद करें। शुभकामनाओं के लिए पुनः एक बार आप सब का आभार।
Exit mobile version