DK News India

Land for Job Scam: ज़मीन के बदले नौकरी केस में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पहुंची सीबीआई की टीम

IMG 20230306 123401IMG 20230306 123401


CBI Reached to Rabri Devi Residence: राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की 12 सदस्य टीम पहुंची है।मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम जमीन के बदले नौकरी घोटाला(IRCTC Job Scam) मामले में आज सुबह पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड आवास पहुंची। जहां सीबीआई के अधिकारी राबड़ी देवी से पूछताछ किया। बताया जा रहा है कि सीबीआई की 12 से ज्यादा लोगों की टीम तीन से चार गाड़ी में सवार होकर सीधे राबड़ी के घर के अंदर पहुंचे। जहां उन्होंने पहले आवास में मौजूद कर्मचारी और सुरक्षा कर्मचारियों से जानकारी ली। फिर राबड़ी देवी को लेकर जानकारी मांगी।


तेजस्वी विधानसभा सत्र में हिस्सा ले रहे हैं
मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है ।ऐसे में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधानसभा पहुंच गए हैं। हालांकि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे और बिहार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव फिलहाल राबडियावास में ही मौजूद हैं।


लालू,राबड़ी सहित 14 अन्य को आरोपी बनाया गया है
बता दें, एक हफ्ते पहले ही जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले के मामले में आरोपी पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मिशा भारती समेत अन्य को दिल्ली की एक अदालत ने समन जारी किया था। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए समन जारी किया था। इस मामले में कोर्ट ने 15 मार्च को सभी आरोपियों को पेश होने का आदेश दिया था। चार्जशीट में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है।


जानिए क्या है मामला
केंद्रीय एजेंसी ने 22 सितंबर 2021 को रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाले से संबंधित प्रारंभिक जांच दर्ज की थी। जिसे 18 मई को एक प्राथमिकी में बदल दिया गया। एजेंसी के अनुसार उम्मीदवारों को कथित तौर पर रेलवे अधिकारियों द्वारा ‘अनुचित हड़बड़ी’ में आवेदन कर के 3 दिनों के भीतर ‘समूह डी’ पदों पर विकल्प के रूप में नियुक्त किया गया था और बाद में, व्यक्तियों ने स्वयं या उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी जमीन हस्तांतरित कर दी थी।

Exit mobile version