Lebnan Pagers Explosion:आज एक बार फिर भी लेबनान में सीरियल धमाके हुए हैं…पिछले 1 घंटे में 500 पेजर, लैपटॉप, रेडियो सेट्स में ब्लास्ट हुए. अलग शहरों में धमाकों से खलबली मच गई थी…और इन पेजर ब्लास्ट ने हिजबुल्लाह के साथ दुनिया को हैरत में डाल दिया. दो दिन में हुए सीरियल पेजर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 20 से ज्यादा हो गई है….इससे पहले कल यानी 17 सितंबर को लेबनान के अलग-अलग जगहों पर धमाके हुए थे.
लेबनान की राजधानी बेरूत की सड़कें लाल हो गई
हम आप तक कहीं भी, कभी भी, अपनी पसंद के दिन और समय पर पहुँच सकते हैं और हम यह एक बटन दबाकर कर सकते हैं.
और इसी के साथ मकान, दुकान, सड़क, गली हर जगह से धमाके की आवाज़ सामने आई…लेबनान की राजधानी सीरियल पेजर ब्लास्ट से एक घंटे तक दहलती रही…इससे पहले कोई कुछ समझ पाता…लेबनान की राजधानी बेरूत की सड़कें लाल हो गई.
लेबनान में दहशत के सायरन गूंज रहे
किसी के हाथ में धमाका जेब में धमाका हुआ…किसी के बैग में धमाका हुआ…कोई खाली हाथ खड़ा था…उसके बगल में धमाका हुआ…दुकान में धमाका, मकान में धमाका. सड़क पर धमाका और देखते ही देखते लेबनान में दहशत के सायरन गूंजने लगे…बेरूत की सड़़कों पर एंबुलेंस दौड़ने लगीं पुलिस दौड़ने लगी और अस्पताल भरने लगे.