Liqour Ban in Bihar: बिहार में साल 2016 से ही पूर्ण रूप से शराब बंदी है। यहां पर शराब पीना और बेचना पूरी तरह से गैरकानूनी माना जाता है। लेकिन समय-समय पर बिहार के लोग नीतीश कुमार के इस कानून को जोगार टेक्नोलॉजी के ज़रिए ठेंगा दिखाते ही रहते हैं। शराबबंदी के कानून के बाद से ही बिहार में अवैध शराब का एक अलग से इंडस्ट्री शुरू हो गया है। लोग नेपाल सहित बिहार के पड़ोसी राज्यों से अलग-अलग तरीकों से बिहार में शराब लाते हैं और उसका सप्लाई पूरे बिहार में करते हैं। अभी तक हम लोगों ने शराब छिपाने के लिए तस्करों द्वारा अपनाए गए अलग-अलग तरह के हथकंडो को देख ही चुके हैं। लेकिन इस बार तस्करों ने हद पार कर दी। इस बार तस्करों ने शराब को छुपाने के लिए अपना ठिकाना कब्रों को चुना, तस्करों ने शराब की बोतल को पुराने कब्रों के नीचे छुपाकर रख दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद किया है।
सासाराम से सामने आया ये मामला
दरअसल, बिहार के सासाराम के कादिरगंज में अलावल खान के मकबरा स्थित कब्रिस्तान की कब्रों से अवैध शराब की बरामदगी की गई है। इस बरामदगी में शराब की बोतलों के साथ शराब बनाने वाली उपकरण भी मिले हैं। कब्र के अंदर से मिले शराब की बोतल की फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें कि, जिस जगह से शराब की बरामदगी हुई है। वे कब्रें काफी पुरानी हो गई है। उनमें शराब छुपाने की जगह बनाई गई थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब कब्रिस्तान में कुछ लोग मैय्यत लेकर पहुंचे, तो पाया कि एक पुराने कब्र में कुछ बोतलें पड़े हुए हैं। जब लोगों ने उन बोरों को खोल कर देखा तो उनके होश उड़ गए। कब्र के भीतर छिपा कर बोरों में भरकर देसी शराब के पाउच रखे थे।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
इस मामले की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो दरिगांव थाना की पुलिस पहुंची और अपनी मौजूदगी में बोरे में बंद कर रखी गई शराब जप्त कर ली। दरिगांव थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि, यहां एक कब्र से 50 लीटर शराब बरामद की गई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस केस में जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताई पूरी कहानी
इस शराब की बरामदगी को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के कुछ लोग शराब बनाने और बेचने का काम करते हैं और कब्र के अंदर शराब छिपाने की करतूत उन लोगों की ही हो सकती है। शराब तस्करों ने कब्रिस्तान की कब्रों को ही अपना शराब रखने का सुरक्षित गोदाम बना लिया है। जानकारी के मुताबिक कब्रिस्तान सुनसान है जिसके चलते शराबी लोग वहां शराब पीने आसानी से आ जाते हैं और उन्हें पुलिस प्रशासन की कोई डर भी नहीं रहती।