BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 9 प्रत्याशीयों के नाम शामिल है।बीजेपी ने यूपी के 7 और पश्चिम बंगाल के 1 और चंडीगढ़ की सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने इलाहाबाद सीट से सिटिंग सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया है. उनकी जगह नीरज त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त की जगह नीरज शेखर को उतारा है।वहीं चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट काटा गया।वहीं पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पवन सिंह के टिकट वापस करने के बाद बीजेपी ने एस.एस. अहलुवालिया को टिकट दिया गया है।
इन लोगों को दिया गया टिकट
1. चंडीगढ़- संजय टंडन
2. मैनपुरी- जयवीर सिंह ठाकुर
3.कौशाम्बी (अजा)- श्री विनोद सोनकर
4. फूलपुर- प्रवीण पटेल
5. इलाहाबाद- नीरज त्रिपाठी
6. बलिया- नीरज शेखर
7.मछलीशहर (अजा)- बी.पी. सरोज
8. गाजीपुर- पारस नाथ राय
9. आसनसोल (पश्चिम बंगाल )- एस.एस. अहलुवालिया
बता दें कि नीरज त्रिपाठी पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे हैं, वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में एडिशनल एडवोकेट जनरल हैं.वहीं गाज़ीपुर लोकसभा सीट पर अफज़ाल अंसारी को मात देने के लिए बीजेपी ने पारस नाथ राय को उम्मीदवार बनाया है।गाज़ीपुर सीट पर BJP ने पारस नाथ राय पर भरोसा जताया है लेकिन उनका कोई बड़ा राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है, ना ही गाजीपुर में कोई बड़ी राजनीतिक पहचान है। पारस नाथ राय, मनोज सिन्हा के बेहद करीबी माने जाते हैं और संघ से जुड़े हुए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पवन सिंह के टिकट वापस करने के बाद बीजेपी ने एस.एस. अहलुवालिया को टिकट दिया गया है।