DK News India

Loksabha Election 2024: BJP में शामिल हुए अभिनेता शेखर सुमन, कांग्रेस पार्टी से भी लड़ चुके हैं चुनाव

IMG 20240507 182215 jpgIMG 20240507 182215 jpg

Actor Shekhar Suman Joins BJP: देश में जारी लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं का दलबदल जारी है. इसी बीच अभिनेता शेखर सुमन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में शेखर सुमन और कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है. बता दें कि शेखर सुमन बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.इस दौरान जेपी नड्डा ने शेखर सुमन को पार्टी में स्वागत किया.

‘मैं अभिनेता ही रहूंगा लेकिन….’
बीजेपी में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैं इसको राजनीति और अपने आप को राजनेता नहीं मानता हूं मैं अभिनेता ही रहूंगा लेकिन हमारा एक सामाजिक दायित्व है। उसके तहत हम क्या कर सकते हैं ये सोच कर मैं यहां आया हूं. मुझे लगता है कि हम बाहर बैठ कर बहुत सारी बातें करते रहते हैं. हमें व्यवस्था में शामिल होने की और अंदर से उसे देखने परखने की जरूरत है. आखिरकार हमें अपने देश को विकसित और वैश्विक पटल पर देखना है. हमें गर्व महसूस करना है कि हम भारतीय हैं.”

कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं शेखर सुमन

अभिनेता शेखर सुमन बिहार के रहने वाले हैं. वे पहले कांग्रेस पार्टी में रह चुके हैं. शेखर सुमन दूसरी बार सियासी पारी खेलने के लिए तैयार हैं. पहली बार कांग्रेस पार्टी के टिकट पर साल 2009 में पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.वहीं अब शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी छोड़ कर TMC में शामिल हो गए हैं. और वर्तामान में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद हैं और इस बार भी वे वहीं से चुनाव लड़ रहे हैं.

Exit mobile version