Congress Vs TMC: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियां जोर-जोर से शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने से रोकने के लिए देश की तमाम विपक्षी पार्टियों एकजुट हो कर INDIA गठबंधन बनाया है। हालांकि, इस गठबंधन का चेहरा कौन होगा? यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। साथ ही गठबंधन में सीटों को लेकर खींचातानी जारी है।इसी बीच सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीएमसी कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर मीटिंग नहीं करेगी।
TMC कांग्रेस को देगी केवल 2 सीटें
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने टीएमसी से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया कि, कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन कमेटी की बैठक में पार्टी किसी नेता को नहीं भेजेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि टीएमसी ने बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से सिर्फ दो ही कांग्रेस को देने पर सहमत हुई है।इसको लेकर कांग्रेस ने कहा कि, वह राजी नहीं है, क्योंकि यह काफी कम सीटें हैं। ऐसे में इसे स्वीकार करना काफी मुश्किल है। वहीं एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि, कांग्रेस की मांग बंगाल की 6 से 10 सीटों पर लड़ने की है।
इस वजह से कांग्रेस की देगी 2 सीटें
टीएमसी के एक नेता ने न्यू एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, कांग्रेस को 2 सीटों का ऑफर पिछले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिया गया है। उन्होंने कहा कि, 42 में से 39 सीटों पर कांग्रेस को 5% से भी कम वोट मिले थे।
कई राज्यों में चुनाव लड़ना चाहती है TMC
खबरों के मुताबिक ममता बनर्जी बंगाल के अलावा देश के कई जगहों पर चुनाव लड़ना चाहती है। टीएमसी नॉर्थ ईस्ट के साथ साथ गोवा में भी चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। यही वजह है कि टीएमसी कांग्रेस से गठबंधन नहीं करने के मूड में है।TMC सूत्रों की मानी तो टीएमसी ने असम और मेघालय में भी 1-1 सीट की मांग की है। वहीं गोवा में भी चुनाव लड़ना चाह रही है।