DK News

Loksabha Election 2024: लोकसभा के लिए JDU ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

IMG 20240324 164247IMG 20240324 164247

JDU Candidate list: लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अपने कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें इस बार बिहार में एनडीए ने JDU को 16 सीट दिए हैं। जेडीयू ने आज इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। जेडीयू द्वारा जारी किए गए लिस्ट में 5 अति पिछड़ा, 3 कुशवाहा, 2 यादव, 1 कुर्मी, 1 राजपूत, 1 भूमिहार, 1 ब्राह्मण, 1 दलित, 1 मुस्लिम जाति के उम्मीदवार हैं।


इन लोगों को मिला टिकट
कटिहार से उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी
गोपालगंज से उम्मीदवार आलोक सुमन
भागलपुर से उम्मीदवार अजय मंडल
नालंदा से उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार
पूर्णिया से उम्मीदवार संतोष कुमार
शिवहर से उम्मीदवार लवली आनंद
जहानाबाद से उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद
मुंगेर से उम्मीदवार ललन सिंह
बांका से उम्मीदवार गिरधारी यादव
सीवान से उम्मीदवार विजया लक्ष्मी
मधेपुरा से उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव
किशनगंज से उम्मीदवार मुजाहिद आलम
सुपौल से उम्मीदवार दिलेश्वर कामत
झंझारपुर से उम्मीदवार रामप्रीत मण्डल
सीतामढ़ी से उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर
बाल्मीकि नगर से उम्मीदवार सुनील कुमार


12 सांसदों को फिर मिला मौका
जेडीयू ने सीतामढ़ी और सीवान के मौजूदा सांसदों का टिकट औपचारिक तौर पर काट दिया है। इनके जगह पर नया चेहरा को मौका दिया गया है। वहीं गया की सीट इस बार जीतन राम मांझी को दे गई है।काराकाट सीट उपेंद्र कुशवाहा के खाते में गई है। वहीं शिवहर सीट पहले बीजेपी के पास थी इस बार ये सीट जेडीयू को मिली है।यहां से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं 12 सांसदों को फिर से मौका मिला है।

Exit mobile version