Kejriwal Guarantee: लोकसभा चुनाव के लिए कल चौथे चरण का वोटिंग होना है. इसको लेकर सभी दलों ने तैयारी तेज कर दी है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने 10 गारंटी घोषित की. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह, पंजाब के सीएम भगवंत मान मौजूद रहे. इस रिपोर्ट में जानेंगे कि केजरीवाल ने अपनी गारंटी में क्या-क्या शामिल किया है.
देश की जनता को केजरीवाल की गारंटी
1️⃣ पूरे देश में 24×7 बिजली और ग़रीबों को मुफ़्त बिजली देंगे
2️⃣ देश के हर गाँव, हर मोहल्ले में World Class सरकारी School बनाकर सभी बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा का इंतज़ाम किया जाएगा
3️⃣ देश के हर ज़िले में World Class Multi-Speciality Hospitals और गाँव-मोहल्ले में Mohalla Clinics बना कर मुफ़्त इलाज दिया जाएगा
4️⃣ चीन द्वारा क़ब्ज़ा की भारत की ज़मीन छुड़वाने के लिए सेना को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी
5️⃣ अग्निवीर योजना बंद करके सभी अग्निवीरों को पक्का किया जाएगा
6️⃣ स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक़ ही सभी फसलों पर MSP निर्धारित कर किसानों को फसलों का पूरा दाम दिया जाएगा
7️⃣ दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे
8️⃣ बेरोज़गारी ख़त्म करने के लिए अगले 1 साल में 2 Crore रोज़गार देंगे
9️⃣ भ्रष्टाचार को ख़त्म करेंगे, BJP की वाशिंग मशीन को तोड़ेंगे
🔟 GST का आतंक ख़त्म किया जाएगा, GST को PMLA से बाहर किया जाएगा