Mayavati removes Akash Anand as BSP Coordinator: लोकसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार प्रसार के बीच मयावती ने बड़ा फैसला लिया है। मायावाती ने BSP के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को पद से हटा दिया है। साथ ही उन्हें अपने उत्तराधिकारी के पद से भी हटा दिया है। बता दें कि चुनाव से कुछ वक्त पहले ही मायावाती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी का नेशनल कोऑर्डिनेटर और अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। वहीं चुनाव के बीच ही इतना बड़ा फैसला लेते हुए आकाश आनंद से पार्टी की कमान छीन ली है।
इस वजह से हटाया
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए मान्य. श्री कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।
पार्टी इस तरह की कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेगी
उन्होंने आगे लिखा कि, जबकि इनके पिता श्री आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेेंगेे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।